
WPL 2025, फाइनल: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से 15 मार्च को होगा।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में MI अपने दूसरे खिताब की तलाश में होगी, जबकि DC की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेगी।
बता दें कि DC ने लगातार तीसरे संस्करण के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
DC ने इस सीजन में MI के खिलाफ जीते हैं अपने दोनों मैच
इस सीजन में अब तक दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हैं, जिसमें दोनों में DC को जीत मिली है।
वडोदरा में हुए मैच में DC ने MI को 2 विकेट से हराया था। ये दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मुकाबला भी था।
इसके बाद दूसरी भिड़ंत में DC ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में मेग लैनिंग ने अर्धशतक लगाया था।
DC
ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन
DC की टीम मेग लैनिंग और शफाली वर्मा की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। दोनों ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।
दूसरी तरफ गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी शिखा पांडे के कंधो पर होगी। वह तितास साधु के साथ विपक्षी बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगी।
संभावित एकादश: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे और तितास साधु।
MI
इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम
MI ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराया था। उस मैच में हेले मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने उम्दा पारियां खेलीं थी। ये दोनों बल्लेबाज अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
संभावित एकादश: हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल और साइका इशाक
आंकड़े
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
साइवर-ब्रंट ने इस सीजन में 9 पारियों में 70.42 की औसत और 156.50 की स्ट्राइक रेट से 493 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 80 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं।
शफाली ने 8 पारियों में 42.85 की औसत से 300 रन अपने नाम किए हैं।
गेंदबाजी ने मैथ्यूज ने 15.88 की औसत से सर्वाधिक 17 विकेट लिए हैं। उनकी साथी गेंदबाज अमेलिया केर ने 16.37 की औसत से 16 विकेट लिए हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: सारा ब्राइस और यास्तिका भाटिया।
बल्लेबाज: शफाली वर्मा (कप्तान), मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिगेज।
ऑलराउंडर्स: अमेलिया केर, हेले मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट (उपकप्तान)।
गेंदबाज: शबनम इस्माइल, शिखा पांडे और मिन्नू मणि।
MI और DC के बीच होने वाला यह मैच 15 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।