LOADING...
WPL 2025: MI बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
15 फरवरी को MI से भिड़ेगी DC की टीम (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2025: MI बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Feb 14, 2025
06:25 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 15 फरवरी (शनिवार) को होगा। मुंबई टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी। हर स्तर पर कप्तानी का अनुभव रखने वाली हरमनप्रीत अपनी टीम को जीत के साथ सकारात्मक शुरुआत दिलाना चाहेगी, जबकि दिल्ली की अगुआई मेग लैनिंग करती हुई नजर आएंगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

कठिन रहा है दोनों टीमों के बीच मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत बेहद रोचक रही है। WPL के इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें 5 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 2 मैच में DC ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच MI ने अपने नाम किए हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें पहले मैच में DC ने और दूसरे मैच में MI ने जीत दर्ज की थी।

MI

इस संयोजन के साथ उतर सकती है MI की टीम 

MI की प्रमुख ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उनका टीम से बाहर होना निश्चित तौर पर MI का नुकसान होगा। हालांकि, MI के पास हैली मैथ्यूज और नताली साइवर जैसे विश्व स्तरीय ऑलराउंडर मौजूद हैं। संभावित एकादश: हैली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, कीर्तन बालकृष्ण, शबमन इस्माइल, साइका इशाक और अक्षिता माहेश्वरी।

DC 

ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन 

DC की ओर से एक बार फिर शफाली वर्मा और कप्तान लैनिंग की सलामी जोड़ी मैदान पर नजर आएगी। ये दोनों बल्लेबाज अपने दिन पर विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में टीम में जिस जोनासेन और राधा यादव जैसे उम्दा स्पिनर मौजूद हैं। संभावित एकादश: शफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरिजन कप्प, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, मीनू मणि, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

लैनिंग WPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनानी वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 मैचों में 42.25 की औसत के साथ 676 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। शफाली ने अपने WPL करियर में अब तक 18 मैचों में 35.06 की औसत से 561 रन बनाए हैं। MI की अनुभवी स्पिनर साइका ने WPL के 19 मैचों में 18.04 की औसत के साथ 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो  

विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया और तानिया भाटिया। बल्लेबाज: मेग लैनिंग (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), शफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेजऑलराउंडर्स: मरिजन कप्प और हैली मैथ्यूज। गेंदबाज: शबमन इस्माइल, साइका इशाक और राधा यादव। MI और DC के बीच होने वाला यह मैच 15 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्बी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।