WPL 2025: DCW ने GG को 6 विकेट से हराया, दर्ज की अपनी तीसरी जीत
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 6 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में GG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए।
जवाब में DC ने शफाली वर्मा (44) और जेस जोनासेन (61*) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती DC की टीम
टॉस हारकर पहले खेलते हुए GG ने 41 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद भी टीम के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा।
इस बीच भारती फुलमाली ने नाबाद 40 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
जवाब में DC ने कप्तान मेग लैनिंग (3) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद शफाली ने 27 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। आखिर में जोनासेन ने टीम को जीत दिलाई।
भारती फूलमाली
भारती फूलमाली ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
GG ने जब 60 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया, तब फूलमाली क्रीज पर आई।
उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 137.93 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 40 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
फूलमाली ने WPL में अब तक 4 पारियों में 52.00 की औसत और 126.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 104 रन बनाए हैं। इस बीच 42 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
जोनासेन
जोनासेन ने सिर्फ 26 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
DC ने जब 14 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब जोनासेन क्रीज पर आई। बाएं हाथ की इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह WPL में उनका पहला अर्धशतक रहा।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने शफाली के साथ मिलकर 37 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी भी की।
वह 32 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रही।
अंक तालिका
अंक तालिका में DC पहले स्थान पर पहुंची
DC अब अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। 5 मैचों के बाद DC की टीम 6 अंको के साथ शीर्ष है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने 4 मैचों के बाद 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
दूसरी तरफ GG की टीम की 4 मैचों के बाद यह तीसरी हार है। GG अंक तालिका में आखिरी 5वें स्थान पर बरकरार है।