WPL 2024: सोफी एक्लेस्टोन ने GG के खिलाफ दूसरी बार झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 18वें मैच में यूपी वारियर्स (UPW) की ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। यह लीग के इस सीजन में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। इससे पहले 1 मार्च को भी उन्होंने GG के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। उनकी गेंदबाजी के कारण ही GG की टीम बेहतर शुरुआत के बाद भी 152/8 के स्कोर तक ही पहुंचने में सफल रही।
एक्लेस्टोन ने इन बल्लेबाजों का किया शिकार
एक्लेस्टोन ने 60 रन के स्कोर पर लौरा वोल्वार्ड्ट (43) के रूप में GG को पहला झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी का क्रम जारी रही और उन्होंने कैथरीन ब्राइस (11) और तनुजा कंवर (1) को भी पवेलियन की राह दिखाई। एक्लेस्टोन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 9.50 की इकॉनमी से 38 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने निचले क्रम को सस्ते में समेट दिया।
कैसा रहा है एक्लेस्टोन का WPL करियर?
इंग्लिश ऑलराउंडर एक्लेस्टोन को UPW ने पिछले साल 1.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने अब तक 17 मैचों में करीब 17 की औसत और 7 की इकाॅनमी से 27 विकेट अपने नाम किया है। उन्होंने तीन बार 3 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 विकेट का रहा है। उन्होंने पीछले सीजन में 9 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे। वह अब तक 89 रन भी बना चुकी हैं।