Page Loader
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

Feb 27, 2024
10:25 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 5वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 8 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में GG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दयालन हेमलता (31*) की पारी मदद से 20 ओवर में 107/7 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB ने कप्तान स्मृति मंधाना और सबभिनेनी मेघना की पारियों के दम पर 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लेखा-जोखा

ऐसे चला रोचक मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबजी करते हुए GG की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 73 रन तक 6 विकेट गिर गए। उसके बाद हेमलता ने एक छोर थामे रखा और नाबाद 31 रन की पारी खेलकर स्कोर को 107/7 तक पहुंचाया। RCB से सोफी मोनीलेक्स ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जवाब में RCB ने मंधाना (43), मेघना (36*) और एलिस पेरी (23*) की पारियों के दम पर 12.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दुर्भाग्य

WPL में पहला अर्धशतक जड़ने से चूकी मंधाना

मंधाना ने मैच में बेहतरीन शुरुआत करते हुए आकर्षक शॉट खेले और टीम को तेजी से जीत की ओर ले जा रही थी। वह 27 गेंदों में 159.26 की स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 1 छक्का लगाकर 43 पर खेल रही थी कि उसी दौरान तनुजा ठाकुर ने उनका अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ लिया। इससे मंधाना लीग में अपना पहला अर्धशतक जड़ने से चूक गई। वह अब तक 10 मैचों में 205 रन बना चुकी हैं।

सफलता

मोलिनेक्स ने किया WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

मोलिनेक्स ने मैच में 3 विकेट चटकाए। यह उनके WPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। उन्होंने वेदा कृष्णमूर्ति (9), कैथरीन ब्राइस (3) और स्नेह राणा (12) को अपनी बल खाती गेंदों में उलझाकर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 6.20 की इकॉनमी से 25 रन खर्च किए। उन्होंने पिछले मैच में ही अपना WPL डेब्यू किया था और उनके अब 2 मैचों में 4 विकेट हो गए हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही GG की गेंदबाजी?

इस मैच में GG के खिलाफ बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। एश्ले गार्डनर ने 3 ओवर में 15 रन देकर और तनुजा ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किया। इनके अलावा ली ताहुहु ने 2 ओवर में 21, कैथरीन ब्राइस ने 2 ओवर में 17, मेघना सिंह ने 2 ओवर में 12 और स्नेह राणा 1.3 ओवर में 18 रन लुटाकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाई।