WPL 2024: RCB ने मुंबई इंडियंस को हराकर बनाई प्लेऑफ में जगह, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 19वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हराते हुए सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इसके साथ वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। अरुण जेटली स्टेडियम में जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मौजूदा सीजन में RCB की यह तीसरी हार है।
RCB ने इस तरह दर्ज की जीत
टॉस हालकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को हेली मैथ्यूज (26) और सजीवन सजना (30) ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, इनके आउट होने के बाद टीम बिखर गई और 19 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। RCB से एलिस पेरी ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। जवाब में RCB को 39 रन तक तीन झटके लग गए थे, लेकिन बाद में पेरी (40*) और ऋचा घोष (36*) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ओवर में टीम को जीत दिला दी।
ऐसी रही MI की बल्लेबाजी
MI को मैथ्यूज और सजना ने बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए पावरप्ले में ही 43 रन जोड़ दिए थे। हालांकि, मैथ्यूज के आउट होते ही MI की बल्लेबाजी बिखर गई। इसके बाद साइवर-ब्रंट और प्रियंका बाला (19) ही दहाई का आंकड़ा छू पाई और अन्य 7 बल्लेबाज तू चल, मैं आई की तर्ज पर एक के बाद एक पवेलियन लौट गई। RCB से पेरी के अलावा सोफी मोलिनेक्स, सोफी डिवाइन, आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट लिया।
पेरी ने की WPL इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
मैच में पेरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 65 रन के कुल स्कोर पर सजीवन सजना (30) को आउट कर अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने नेट साइवर-ब्रंट (10), कप्तान हरमनप्रीत कौर (0), अमेलिया केर (2), अमनजोत कौर (4) और पूजा वस्त्राकर (6) को भी अपना शिकार बनाकर MI को बैकफुट पर धकेल दिया। पेरी ने 4 ओवर में 3.80 की औसत से मात्र 15 रन खर्च किए।
पेरी ने तोड़ा मरिजान कप्प का रिकॉर्ड
इस गेंदबाजी के साथ ही पेरी WPL इतिहास में 6 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मरिजान कप्प को पीछे छोड़ दिया है। कप्प ने WPL के 2023 सीजन के उद्घाटन में गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। उसके बाद कोई गेंदबाज इससे बेहतर गेंदबाजी नहीं कर सका था। WPL में केवल 3 अन्य खिलाड़ियों ने 4 से अधिक विकेट लिए हैं।
पेरी के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
इस प्रदर्शन के साथ पेरी के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह प्रथम श्रेणी (6/32), लिस्ट-A (7/22) और टी-20 क्रिकेट तीनों प्रारूप में शतक और छह विकेट लेने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बन गई हैं।
पेरी ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में किया कमाल
पेरी ने गेंदबाजी में धमाका करने के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल करते हुए नाबाद 40 रन की पारी खेली। उन्होंने टीम को शुरुआती झटके लगने के बाद संभाला और जीत दिलाकर ही लौटीं। उन्होंने ऋचा के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 76 रन की साझेदारी निभाई। उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा 1 छक्का जड़ा। ऋचा 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रहीं।
15 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी RCB
RCB ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में तो जगह बना ली, लेकिन तीसरे स्थान पर होने के कारण अब उसे 15 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा। उसकी भिड़ंत MI और DC में से अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी। इसी तरह UPW औ GG बाहर हो गई है। हालांकि, GG को बुधवार को DC के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। इससे उसकी अंकतालिक में स्थिति पर असर पड़ सकता है।