
WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के तीसरे मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 5 विकेट से हराकर लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में GG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैथरीन ब्राइस (25) और बेथ मूनी (24) की पारियों से 126/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में MI ने अमेलिया केर और हरमनप्रीत कौर की पारियों की मदद से 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबजी करते हुए GG की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 58 रन तक 5 विकेट गिर गए।
उसके बाद ब्राइस और मूनी की पारियों से टीम 126/9 का स्कोर ही बना सकी।
MI से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 4 और शबनीम इस्माइल ने 3 विकेट झटके।
जवाब में मुंबई की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन उसने हरमनप्रीत (46*), अमेलिया (31) और नेट साइवर-ब्रंट (22) की पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाजी
अमेलिया ने किया WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
अमेलिया ने मैच में 4 विकेट चटकाए। यह उनके WPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है।
उन्होंने एश्ले गार्डनर (15), स्नेह राणा (0), तनुजा कंवर (28) और ली ताहुहु (0) को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 4 ओवर में 4.20 की औसत से मात्र 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उनके WPL में 12 मैच में 14 की औसत और 6 की इकॉनमी से 21 विकेट हो चुके हैं।
प्रदर्शन
शबनीम ने भी किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
MI की ओर से शबनीम ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। उनका भी यह इस लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
उन्होंने 4 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 18 रन देकर 3 बड़ी सफलता हासिल की।
उन्होंने मैच की शुरुआत में ही वेदा कृष्णमूर्ति (0), हरलीन देओल (8) और बेथ मूनी (24) के रूप में 3 बड़ी सफलताएं हासिल की।
उनके अब इस लीग में 5 मैच में कुल 7 विकेट हो गए हैं।
साझेदारी
अमेलिया और हरमनप्रीत ने की मैज जिताऊ साझेदारी
127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय MI के 49 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे।
उस समय MI की टीम दबाव में नजर आ रही थी, लेकिन बाद में हरमनप्रीत और अमेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल टीम से दबाव हटाया, बल्कि जीत भी सुनिश्चित की।
दोनों के बीच 50 गेंदों में 66 रनों की अहम साझेदारी हुई। दोनों ने GG के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते बेहतरीन शॉट्स खेले।