WPL 2024: नीलामी में बिकी शीर्ष 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जानिए
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 में आयोजित होने वाले अगले संस्करण के लिए सभी 5 टीमों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
9 दिसंबर को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कुल 30 खिलाड़ियों को खरीदा गया था।
विशेष रूप से नीलामी में कई बड़े नाम बिना बिके रहे और कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी रहे जिन पर बड़ी बोली लगी।
आइए नीलामी में सबसे ऊंची कीमत पर बिके 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जानते हैं।
रिपोर्ट
मन्नत कश्यप, 10 लाख रुपये (गुजरात जायंट्स)
गुजरात जायंट्स (GG) ने नीलामी में बाएं हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप को उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा।
उन्होंने इस साल की शुरुआत में अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी थी।
6 मैचों में 9 विकेट वह टूर्नामेंट में भारत की दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं।
इस युवा खिलाड़ी को मौजूदा इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टी-20 टीम में भी चुना गया।
रिपोर्ट
अपर्णा मंडल, 10 लाख रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपटिल्स (DC) ने विकेटकीपर बल्लेबाज अपर्णा मंडल को नीलामी में उनके आधार मूल्य 10 लाख रुपये में खरीदा था।
बंगाल की यह स्टार खिलाडी WPL 2023 संस्करण में भी DC टीम का हिस्सा थीं। हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
अब DC ने एक बार फिर उन पर विश्वास दिखाया है। वह टीम में तानिया भाटिया के बैकअप के रूप में होंगी। अगले संस्करण में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है।
रिपोर्ट
सजना संजीवन, 15 लाख रुपये (मुंबई इंडियंस)
केरल की ऑलराउंडर सजना सजीवन को मुंबई इंडियंस (MI) ने 15 लाख रुपये में खरीदा था।
इस 28 वर्षीय खिलाड़ी 2011-12 में केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था। कुछ सालों से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
सजना ने सीनियर टीम की समान भूमिका में पदोन्नत होने से पहले केरल अंडर-19 टीम की कमान संभाली थी।
वह पिछले दशक में केरल टीम के विकास का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं।
रिपोर्ट
वृंदा दिनेश, 1.30 करोड़ रुपये (यूपी वारियर्स)
यूपी वारियर्स (UPW) ने नीलामी में वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा।
कर्नाटक की इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने साल की शुरुआत में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के फाइनल में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पूरे सीजन में उन्होंने 47.70 की औसत से 477 रन बनाने हुए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। दिनेश इमर्जिंग टीम्स कप 2023 में भारत की विजयी अभियान का भी हिस्सा थीं।
रिपोर्ट
काशवी गौतम, 2 करोड़ रुपये (गुजरात जायंट्स)
चंडीगढ़ की ऑलराउंडर काश्वी गौतम नीलामी में अपनी कीमत से रातों-रात चर्चा में आ गई।
उन्होंने GG ने 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया। यह 20 वर्षीया खिलाड़ी उस भारतीय अंडर-23 टीम का हिस्सा थीं जिसने महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 जीता था।
गौतम के लिए महिला सीनियर टी-20 ट्रॉफी 2023 भी यादगार रहा था। उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की थी। वह निचले क्रम की एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।