WPL 2024 नीलामी: वेदा कृष्णमूर्ति को गुजरात जाएंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के लिए शनिवार को मुंबई में नीलामी हुई। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को गुजरात जाएंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस भी 30 लाख ही था। WPL के पहले सीजन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रही वेदा की कोशिश अब लीग में खुद को साबित करने की होगी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेदा का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेदा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 76 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18.61 की औसत से 875 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 57* रन है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 48 मैच की 41 पारियों में 829 रन बनाए हैं। उनकी औसत 25.90 और स्ट्राइक रेट 76.90 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन है।
वेदा के लिए खुल सकते हैं भारतीय टीम के दरवाजे
PTI से बातचीत में वेदा ने कहा था, "मेरे पास जो क्षमता और अनुभव है, उससे मुझे फिर से समायोजित होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।" उन्होंने कहा, "WPL खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मंच है। मैंने पिछले 3 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए यह एक ऐसा मंच है जहां आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। यदि आप यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इससे भारतीय टीम के लिए भी दरवाजे खुलते हैं।"