Page Loader
WPL 2024 नीलामी: टैक्सी ड्राइवर की बेटी कीर्थना बालाकृष्णन हुईं मालामाल, मिली इतनी रकम
शनिवार को मुंबई में हुई नीलामी (तस्वीर: एक्स/@WPL)

WPL 2024 नीलामी: टैक्सी ड्राइवर की बेटी कीर्थना बालाकृष्णन हुईं मालामाल, मिली इतनी रकम

Dec 10, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के लिए शनिवार को मुंबई में मिनी नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। पहले संस्करण में WPL का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने टैक्सी ड्राइवर की बेटी कीर्थना बालाकृष्णन को 10 लाख में खरीदा है। कीर्तन ने अनुभवी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के पिता टीएस मुकुंद से उनकी अकादमी में प्रशिक्षण लिया है। लेग स्पिनर कीर्तना निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।

परिवार

साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं कीर्थना

कीर्थना एक साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं। उनके पिता एक टैक्सी ड्राइवर हैं। पिता ने अपनी बेटी के सपनों को पूरे करने के लिए काफी मेहनत की। MI जैसी बड़ी और सफल टीम में चुने जाने के बाद कीर्थना के पास अपने आप को साबित करने का मौका होगा। कीर्थना WPL में खेलने वाली तामिलनाडु की पहली क्रिकेटर बनेंगी। इससे पहले वह तामिलनाडु वीमेंस टीम, इंडिया वीमेंस ग्रीन, साउथ जोन वीमेंस और ऑरेंज ड्रैगन्स के लिए खेल चुकी हैं।

टीम

नीलामी के बाद ऐसा है MI का पूरा दल 

MI ने अपनी विजेता दल के ही अधिकांश खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखा। MI ने कीर्तना के अलावा अमनदीप कौर, एस सजना, फातिमा जाफर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को खरीदा। MI का पूरा दल: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, साजना एस, अमनदीप कौर, फातिमा जफर, कीर्थना बालकृष्णन।