WPL 2024 नीलामी: डिआंड्रा डॉटिन को नहीं मिला खरीददार, जानिए इसके पीछे की वजह
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 में आयोजित होने वाले अगले संस्करण के लिए शनिवार को नीलामी का आयोजन किया गया। वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी डिआंड्रा डॉटिन को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। डॉटिन को अपनी ऑलराउंड क्षमता के चलते नीलामी में बड़ी कीमत पर बिकने की उम्मीद थी, लेकिन ठीक इसके विपरित उन्हें खरीदने में किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। आइए उनके टी-20 आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
डॉटिन को क्यों नहीं मिला खरीददार?
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की इस स्टार खिलाड़ी का पूरा नाम डिआड्रा जलिसा शकीरा डॉटिन है। बतौर ऑलराउंडर उनकी भूमिका टीम में काफी अहम रहती है और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। उनकी बढ़ती उम्र भी उनके नीलामी में पीछे रहने की बड़ी वजह रही। उन्होंने पिछले 1 साल से एक भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है। पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी से उनका विवाद भी अहम वजह माना जा रहा है।
पिछली नीलामी में 60 लाख में बिकी थीं डॉटिन, फ्रेंचाइजी से मतभेद के बाद नहीं खेलीं
WPL की पिछली नीलामी में डॉटिन 50 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरी थीं। तब उन्हें गुजरात जायंट्स (GG) ने 60 लाख रुपये (US$ 73,000 लगभग) खर्च कर अपने साथ जोड़ा था। इसके बाद एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला था। फ्रेंचाइजी ने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए डॉटिन के लीग में नहीं खेलने की पुष्टि की थी। हालांकि, डॉटिन ने दावों को खारीज किया था और खुद को पूरी तरह से फिट बताया था।
डॉटिन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
डॉटिन की गिनती महिला विश्व क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडरों में होती है। उन्होंने 127 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में 25.68 की औसत से 2,697 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में भी उनका कोई सानी नहीं है। उन्होंने 19.19 की गेंदबाजी औसत और 6.42 की इकॉनमी से 62 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
डॉटिन से जुड़ी रोचक बातें
डॉटिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2008 में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक वनडे मैच से की थी। उसी साल उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। डॉटिन ने एथलेटिक्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और CARIFTA खेलों में बारबाडोस के लिए कुछ पदक जीते हैं। डॉटिन वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन की चचेरी बहन हैं। डॉटिन को उनके साथी खिलाड़ी 'विश्व बॉस' के नाम से पुकारती हैं।