Page Loader
WPL 2024: एलिस कैप्सी ने जड़ा लीग में अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
एलिस कैप्सी ने जड़ा पहला अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2024: एलिस कैप्सी ने जड़ा लीग में अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Feb 23, 2024
09:58 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बल्लेबाज एलिस कैप्सी ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (75) पारी खेली। यह उनका इस लीग में पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 36 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी के कारण ही DC की टीम मैच में 171/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही कैप्सी की पारी और साझेदारी?

DC को 3 रन के कुल स्कोर पर ही शफाली वर्मा (1) के रूप में पहला झटका लग गया था। उसके बाद कैप्सी बल्लेबाजी करने उतरी। उन्होंने कप्तान मैग लैनिंग (31) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 64 रन की अहम साझेदारी निभाई। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। वह पारी में 53 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े।

करियर

कैसा रहा है कैप्सी का WPL करियर?

कैप्सी ने पिछले सीजन से ही WPL में अपना आगाज किया था। वह इस लीग में 9 मैच में करीब 28 की औसत और 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 230 रन बना चुकी है। यह लीग में उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 38* रन का रहा था। इसी तरह वह इस लीग में 8 पारियों में 25.16 की औसत और 7.02 की इकॉनमी से 6 विकेट भी अपने नाम कर चुकी हैं।