WPL: गुजरात ने यूपी के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन और अन्य बातें
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स की भिड़ंत हो रही है।
गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। गुजरात की टीम लगातार दूसरे दिन इसी मैदान पर खेल रही है।
गुजरात की कप्तान बेथ मूनी पहले मैच के दौरान चोटिल हो गई थी तो उनकी जगह आज के मैच में स्नेह टीम की अगुवाई कर रही हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात जॉयंट्स की प्लेइंग इलेवन: सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ, सुषमा वर्मा, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुवा कंवर और मानषी जोशी।
यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, तालिया मैक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरन नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
पिच रिपोर्ट
कैसी होगी मुकाबले के लिए पिच?
इसी मैदान पर सीजन का पहला मुकाबला खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। आज के मुकाबले की पिच भी उसी तरह की है और रनों की बरसात होने की उम्मीद है।
हालांकि, पिच पर घास मौजूद होने के कारण तेज गेंदबाज सही इलाके में गेंद गिराकर लाभ कमा सकते हैं। बल्लेबाजों के लिए छोटी बाउंड्री मददगार हो सकती है।
टीवी इंफो
कहां लाइव देख सकते हैं मुकाबला?
WPL का प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 के पास है। यूपी और गुजरात के बीच हो रहे मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर की जा रही है।
लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कंपनी ने 5 भाषा में कमेंट्री उपलब्ध कराई है। बेहतरीन स्ट्रीमिंग क्वालिटी देने के लिए फैंस लगातार कंपनी की तारीफ कर रहे हैं।