WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) की टीमें शनिवार को आमने-सामने हैं।
मैच में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बैंगलोर और गुजरात दोनों की टीमों की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। बैंगलोर ने 5 मैच हारे हैं और गुजरात ने 4 में शिकस्त झेली है।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शट्ट, आशा शोभना और प्रीति बोस।
गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर और अश्विनी कुमारी।
रिपोर्ट
बैंगलोर और गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े
WPL 2023 में बैंगलोर और गुजरात के बीच एक बार भिड़ंत हो चुकी है। 8 मार्च को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने बैंगलोर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11 रनों से हराया था।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफिया डंकले (65) और हरलीन देओल (67) के अर्धशतकों की बदौलत 201/7 रन बनाए थे।
जवाबी पारी खेलते हुए बैंगलोर की टीम सोफी डिवाइन (66) के अर्धशतक के बावजूद 190/6 रन ही बना पाई थी।
रिपोर्ट
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
अंत तालिका में दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डाली जाएगी वह लगभग एक समान ही नजर आ रही है।
गुजरात ने 6 मैच खेले हैं जिनमें से 4 हारे और 2 जीते हैं। टीम -2.523 के नेट रन रेट (NRR) और 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
दूसरी ओर बैंगलोर ने 6 में से केवल 1 मैच ही जीता है और 5 हारे हैं। -1.550 के NRR के साथ टीम के केवल 2 अंक हैं।