WPL 2023: नीलामी के बाद ऐसी है RCB की पूरी टीम, जानिए अहम जानकारी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2023 में होने वाले उद्घाटन संस्करण के लिए सोमवार को मुंबई में नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम 12 करोड़ रुपये की पर्स राशि के साथ मैदान में उतरी थी। RCB ने छह विदेशियों समेत 18 खिलाड़ियों का दल पूरा कर लिया, वहीं 10 लाख रुपये शेष भी बचा लिए। नीलामी के बाद RCB की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
RCB ने इन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया दांव
RCB ने नीलामी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ा दांव लगाया। नीलामी में खरीदी गई भारतीय खिलाड़ी: स्मृति मंधाना (3.4 करोड़ रुपये), रेणुका सिंह (1.5 करोड़ रुपये), ऋचा घोष (1.9 करोड़ रुपये), दिशा कासत (10 लाख रुपये), इंद्राणी रॉय (10 लाख रुपये), श्रेयंका पाटिल (10 लाख रुपये), कनिका आहूजा (35 लाख रुपये), आशा शोभना (10 लाख रुपये), प्रीती बोस (30 लाख रुपये), पूनम खेमनार (10 लाख रुपये), कोमल (10 लाख रुपये), सहाना (10 लाख रुपये)।
इन विदेशी खिलाड़ियों पर RCB ने जताया भरोसा
RCB ने नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसा पेरी पर लगाई। इसके अलावा RCB ने कीवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को भी अपने दल में शामिल कर उसे संतुलित बनाया। नीलामी में खरीदी गईं विदेशी खिलाड़ी: सोफी डिवाइन (50 लाख रुपये), एलिस पेरी (1.7 करोड़ रुपये), मेगन शट्ट (40 लाख रुपये) एरिन बर्न्स ( 30 लाख रुपये), हीथर नाइट (40 लाख रुपये) ), डेन वैन नीकेर्क (30 लाख रुपये)।
RCB दल में हैं नौ ऑलराउंडर्स
RCB ने टीम का संतुलन बनाने के लिए ऑलराउंडर्स पर अधिक भरोसा जताया है। 18 सदस्यीय दल में से आधे (9) ऑलराउंडर्स शामिल किए गए हैं। मंधाना को टीम की कमान सौंपे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। विकेटकीपर्स: ऋचा घोष और इंद्राणी रॉय। बल्लेबाज: स्मृति मंधाना और दिशा कासत। ऑलराउंडर्स: सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन नीकेर्क और पूनम खेमनार। गेंदबाज: रेणुका सिंह और प्रीति बोस।
WPL से जुड़ी अहम जानकारी
WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में आयोजित होगा। लीग के पहले सीजन के मुकाबले मुंबई के ही दो स्थानों ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिला टी-20 विश्व कप 2023 से भाग लेकर सीधे WPL में भाग लेंगी, ऐसे में खिलाड़ियों को थकान से बचाने के लिए एक ही जगह पर सभी मैच आयोजित करवाए जाएंगे। लीग में फाइनल समेत कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे।