WPL 2023: गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 9वें मैच में शनिवार को गुजरात जायंट्स (GG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना है। गुजरात ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की हुई है। वह इसे आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ दिल्ली को अपने आखिरी मैच में शिकस्त मिली है। मेग लैनिंग की कप्तानी में टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर बेहतर खेलना चाहेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है दिल्ली की टीम
DC के बल्लेबाजों ने अपने पिछले मैच में निराश किया था और MI के खिलाफ पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई थी। शफाली वर्मा ने पिछले 2 मैचों में निराश किया था। वह अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को उम्दा शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगी। दिल्ली की संभावित एकादश: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, मरिजन कप्प, जेमिमा रोड्रिगेज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नॉरिस।
बिना बदलाव के उतर सकती है गुजरात की टीम
पिछले मैच में गुजरात ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी। उस मैच में सोफिया डंकले और हरलीन देओल ने अर्धशतक लगाए थे। गुजरात से इस समय हरलीन शानदार फॉर्म में चल रही हैं। जीतकर आई हुई गुजरात की टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। गुजरात की संभावित एकादश: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गार्थ, मानसी जोशी और तनुजा कंवर।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें
DC की कप्तान लैनिंग ने 3 मैचों में 61.67 की औसत और 146.83 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 185 रन बना लिए हैं। गुजरात की शीर्षक्रम की बल्लेबाज हरलीन ने 143.04 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए हैं। तारा नॉरिस ने 3 मैचों में 9.67 की औसत से 6 विकेट ले लिए हैं। किम गार्थ ने 2 मैचों में 12.60 की औसत से 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इन सभी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: सुषमा वर्मा। बल्लेबाज: मेग लैनिंग (कप्तान), सोफिया डंकले (उपकप्तान), जेमिमाह रोडिगेज और हरलीन देओल। ऑलराउंडर्स: एश्ले गार्डनर, एलिस कैप्सी और मरीजन कप्प। गेंदबाज: जेस जोनासेन, शिखा पांडेय और राधा यादव। गुजरात और दिल्ली बीच होने वाला यह मैच 11 मार्च (शनिवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।