WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 11वें मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। दिल्ली लीग की मजबूत टीमों में से एक है और टीम ने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं। दूसरी ओर बैंगलोर टीम लीग की सबसे फिसड्डी टीम साबित हो रही है और उनसे अब तक खेले सभी 4 मैच हारे हैं। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
लीग की दमदार टीम साबित हो रही है दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग अपनी कप्तानी का जादू WPL में भी बखूबी दिखा रही हैं। मैनिंग खिलाड़ियों की प्रतिभा का सही उपयोग करते हुए उनके प्रदर्शन करवा पा रही हैं। दिल्ली से ही लैनिंग (206) और शफाली वर्मा (179) लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-2 बल्लेबाज हैं। संभावित एकादश: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, लौरा हैरिस, जेमिमा रोड्रिगेज, मरिजान कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस।
बैंगलोर के लिए कुछ भी ठीक नहीं
बैंगलोर टीम के लिए लीग में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है। टीम बल्लेबाज और गेंदबाजी दोनों विभागों में पिछड़ रही है। खुद कप्तान स्मृति मंधाना अब तक बल्ले से विफल रही हैं। पिछले मैच में एलिस पेरी ने अर्धशतक जमाकर फॉर्म में वापसी की है। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका सिंह।
दिल्ली बनाम बैंगलोर मैचों के आंकड़े
लीग में दिल्ली और बैंगलोर के बीच अब तक एक बार आमना-सामना हो चुका है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली टीम ने बैंगलोर को 60 रनों के अंतर से शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लेनिंग (72) और शफाली (84) के अर्धशतकों की बदौलत 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। बड़े स्कोर के दबाव में बैंगलोर टीम 163 रन ही बना पाई थी और हार गई।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ऋचा घोष। बल्लेबाज: मेग लैनिंग (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा जोड्रिगेज, शफाली वर्मा (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: एलिस पेरी, जेस जोनासेन। गेंदबाज: रेणुका सिंह, शिखा पांडे, राधा यादव, कोमल जंजाद। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला यह मैच 13 मार्च (सोमवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।