Page Loader
WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
WPL का उद्घाटन मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा (तस्वीर: ट्विटर/@imfemalecricket)

WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 04, 2023
12:58 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का उद्घाटन संस्करण शनिवार से शुरू होने जा रहा है। WPL 2023 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) की टीमें एक-दूसरे से टकराती हुई नजर आएंगी। MI टीम की कमान अनुभवी भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर बेथ मूनी GG टीम की कमान संभालती नजर आएंगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस में ऑलराउंडर्स की भरमार 

MI में ऑलराउंडर्स की भरमार है, जो टीम को बेहद संतुलित बनाती हैं। स्टार हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर और पूजा वस्त्राकर जैसी खिलाड़ी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी समय-समय पर गेंदबाजी से कमाल करने में सक्षम हैं। यास्तिका से टीम को दमदार शुरुआत की उम्मीद रहेगी। संभावित एकादश: यास्तिका भाटिया, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, नताली स्कीवर, अमेलिया केर, कोले ट्रायॉन, पूजा वस्त्राकर, नीलम बिष्ट, जिंतिमनी कलिता।

रिपोर्ट

गुजरात जायंट्स टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान मूनी 

GG टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान मूनी हैं, वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 शतक जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया की इकलौती बल्लेबाज हैं। इसके अलावा एश्ले गार्डनर के अनुभव का भी टीम को काफी लाभ मिल सकता है। चोट के कारण एनवक्त पर टीम से बाहर हुईं दिग्गज ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन की कमी टीम को खलेगी। संभावित एकादश: बेथ मूनी (कप्तान), एस मेघना, सोफी डंकले, हरलीन देओल, किम गर्थ, अश्विनी कुमारी, एश्ले गार्डनर, हर्ले गाला, स्नेह राणा, मानसी जोशी, परुणिका सिसोदिया।

रिपोर्ट

कैसा रहेगा पिच का मिजाज? 

मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में पिछले 5 टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन रहा है। मैच के दौरान स्पिनरों की तुलना में तेज गेंदबाजों का अधिक दबदबा दिखाई दे सकता है। इस मैदान पर छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के साथ बल्लेबाजी करना आसान होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। इस मैदान पर 180 का स्कोर भी आसान से चेज किया जा सकता है।

रिपोर्ट

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर्स: बेथ मूनी और यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एस मेघना, सोफी डंकले और हरलीन देओल। ऑलराउंडर्स: अमेलिया केर, एश्ले गार्डनर (उपकप्तान)। गेंदबाज: मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकर, नताली स्कीवर। मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला यह मैच 4 मार्च (शनिवार) को डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा एप पर लाइव देखा जा सकता है।