
टी-20 खेलना चाहते हैं रूट, कहा- 2021 विश्व कप में टीम में होना पसंद करूंगा
क्या है खबर?
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और वर्तमान समय के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक जो रूट 2021 टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगातार इंग्लिश टीम का हिस्सा रहने वाले रूट को टी-20 में आसानी से जगह नहीं मिल पाती है।
शुक्रवार (05 फरवरी) को रूट इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे जब उनकी टीम चेन्नई में भारत के खिलाफ उतरेगी, लेकिन वह टी-20 क्रिकेट पर भी ध्यान लगाए हैं।
बयान
उम्मीद करता हूं कि टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहूंगा- रूट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रूट ने BBC टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, "मेरे लिए सबसे जरूरी चीज है कि इंग्लैंड विश्व कप में अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ जाए जो उन्हें कप दिलाने में सक्षम हो और उम्मीद करता हूं कि मैं भी उस टीम का हिस्सा रहूं।"
रूट ने आगे कहा कि यदि वह टीम का हिस्सा नहीं भी होंगे तो भी वह अपने साथी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेंगे।
2016 टी-20 विश्व कप
2016 टी-20 विश्व कप में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे रूट
भारत में ही खेले गए 2016 टी-20 विश्व कप में रूट टूर्नामेंट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उन्होंने छह मैचों में 49.80 की औसत और 146.47 की स्ट्राइक-रेट के साथ 249 रन बनाए थे।
रूट ने टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगाए थे और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उनकी टीम फाइनल में जाकर वेस्टइंडीज से हारी थी।
उम्मीद
मौका मिला तो अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करूंगा- रूट
रूट ने आगे कहा कि वह तीनो फॉर्मेट खेलना पसंद करते हैं और टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा होने उन्हें काफी पसंद आएगा।
उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सालों में मुझे अधिक टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे यह भी पता है कि जो लोग खेल रहे हैं वे शानदार खिलाड़ी हैं और वे मौके पाने के हकदार हैं। यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करूंगा।"
उपलब्धि
रूट की बदौलत इंग्लैंड ने हासिल किया है टी-20 विश्व कप का सबसे बड़ा लक्ष्य
2016 टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रूट ने इंग्लैंड को 230 रनों का लक्ष्य हासिल कराया था।
44 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर रूट ने इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हासिल कराया था।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला धुंआधार रहा था और 19वें ओवर में आउट होने से पहले रूट ने छह चौके और चार छक्के लगाए थे।
करियर
ऐसा रहा है रूट का टी-20 करियर
मई 2019 में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेलने वाले रूट ने अब तक 32 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।
रूट ने 32 मैचों में 35.72 की औसत के साथ 893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
कुल 77 टी-20 मैचों का अनुभव रखने वाले रूट 2018-19 में सिडनी थंडर्स के लिए बिग बैश लीग खेले थे। यह उनके द्वारा खेली गई एकमात्र फ्रेंचाइजी लीग है।