
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजीबोगरीब तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 6 नवंबर, 2023 को खेला गया मुकाबला क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
इस मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट हुए। वह एक भी गेंद का सामना नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए।
इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की काफी आलोचना हो रही है।
आइए ऐसे ही कई और अजीबोगरीब आउट के बारे में आपको बताते हैं।
आउट
जब गेंद को पकड़ने के दौरान आउट हुए मोहिंदर अमरनाथ
साल 1986 में पूर्व भारतीय विश्व कप विजेता खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉल हैंडलिंग नियम से आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
अमरनाथ ने स्पिनर ग्रेग मैथ्यूज को कट शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन अचानक उन्होंने गेंद को रोक दिया। इसके बाद गेंद वापस विकेट की तरफ जा रही थी।
उन्होंने यहीं गलती की और गेंद को अपने हाथों से पकड़ लिया। इसके बाद वह आउट करार दे दिए गए थे।
रन आउट
अजहर अली का अनोखा रन आउट
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टेस्ट मैच खेल रहा था। अजहर अली 64 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
उन्होंने तभी पॉइंट की तरफ एक शानदार शॉट लगाया। वह यह सोचकर क्रीज से आगे चले गए कि यह तो चौका है।
हालांकि, मिचेल स्टार्क ने गेंद रोक दिया था और तुरंत विकेटकीपर टिम पेन की ओर गेंद को फेंका, जिन्होंने उन्हें रन आउट कर दिया।
अजहर कुछ देर तक वहीं खड़े रहे फिर वापस पवेलियन लौट गए थे।
पाकिस्तान
रमीज राजा थ्रो को रोकने गए और आउट हो गए
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा साल 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ फील्डिंग में बाधा डालकर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे।
कराची में खचाखच भरी भीड़ आखिरी गेंद पर उनके शतक का इंतजार कर रही थी।
98 रन पर बल्लेबाजी करते हुए राजा ने 2 रन लेने के लिए जोर लगाया। हालांकि, दूसरा रन पूरा लेते समय उन्होंने थ्रो को विकेट पर लगने से रोकने का प्रया किया और अपने बल्ले लगाया। उन्हें आउट दे दिया गया।
हिट विकेट
इंजमाम उल हक का अनोखा हिट विकेट आउट
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का नाम कई अजीबो-गरीब आउट से जुड़ा रहा है। साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वह जैसे हिट विकेट आउट हुए थे। उसे भला कौन भूल सकता है।
26 रन पर बल्लेबाजी करते हुए इंजमाम मोंटी पनेसर की गेंद पर स्वीप करने गए। गेंद उनके पैर पर लगी और उनका संतुलन बिगड़ गया।
यह दिग्गज खिलाड़ी पूरे शरीर के साथ विकेट पर गिर पड़ा और आउट हो गया।
टाइम आउट
मैथ्यूज के आउट होने की पूरी कहानी
मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उनका हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी।
ऐसे में उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया, इस दौरान शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की अपील कर दी।
अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। मैथ्यूज कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे और फिर वापस लौट गए।