Page Loader
दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

लेखन Neeraj Pandey
Aug 25, 2020
11:22 am

क्या है खबर?

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले और आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जमैकन धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बोल्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात बताई है और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बीते सोमवार को इस खबर की पुष्टि की है। फिलहाल बोल्ट जमैका में अपने घर में खुद को आइसोलेट कर रहे हैं।

वीडियो

बोल्ट ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

बोल्ट ने अपने ट्विटर वीडियो में कहा कि सुरक्षित रहने के लिए उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने बेड पर लेटे हुए इस वीडियो को खुद ही बनाया है और उसके कैप्शन में लिखा है कि लोग सुरक्षित रहिए। बोल्ट ने बताया कि उन्होंने बीते शनिवार को अपना जन्मदिन मनाने के बाद ही टेस्ट कराया था। उनकी जन्मदिन पार्टी में वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है।

उपलब्धि

लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का गोल्ड जीतने वाले इकलौते धावक हैं बोल्ट

बोल्ट ने 100 और 200 मीटर के अलावा 4x100 मीटर रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आठ ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले बोल्ट लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतने वाले इकलौते धावक हैं। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2009 से 2015 तक लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप 100 और 200 मीटर के साथ 4x100 मीटर रिले गोल्ड जीता। हालांकि, 2011 में गलत स्टार्ट के लिए उन्हें 100 मीटर का गोल्ड गंवाना पड़ा था।

रिकॉर्ड

100 और 200 मीटर में बोल्ट द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड

9.69 सेकेंड में 100 मीटर पूरा करके 2008 ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले बोल्ट ने 2009 में 9.58 सेकेंड का समय निकाला जो आज भी विश्व रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने 2009 में ही 19.19 सेकेंड में 200 मीटर की रेस पूरी की और आज भी यह विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है। अपने करियर में बोल्ट ने 100 मीटर में छह और 200 मीटर में 10 गोल्ड जीते हैं।

एथलेटिक्स

2017 में एथलेटिक्स को कहा अलविदा

बोल्ट ने 2017 में एथलेटिक्स को अलविदा कह दिया था और इसके बाद वह फुटबॉलर बनने के बचपन के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बोरुशिया डॉर्टमंड के साथ फुटबॉल की ट्रेनिंग ली और फिर सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के लिए दोस्ताना मैच में भी खेले। जनवरी 2019 में उन्होंने फुटबॉल से भी दूरी बना ली थी। हाल ही में उन्होंने एथलेटिक्स में वापसी के भी संकेत दिए हैं।