विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024: नीरज चोपड़ा भारतीय एथलीटों को दी शुभकामनाएं
भारत के प्रमुख भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से उनकी भी कुछ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। बता दें कि इस चैंपियनशिप का आयोजन 28 से 31 अगस्त के बीच पेरू के लीमा में किया जाएगा। इसके लिए भारतीय दल रवाना हो गया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
नीरज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी शुभकामनाएं
नीरज ने एक्स पर लिखा, 'विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस प्रतियोगिता से मेरी भी कुछ बेहतरीन यादें जुड़ी हुई हैं।' बता दें कि एथलेटिक्स में चोपड़ा की यात्रा साल 2016 में 18 वर्ष की आयु में इसी चैंपियनशिप से शुरू हुई थी। वह इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने 86.48 मीटर भाला फेंककर जूनियर वर्ग में विश्व रिकार्ड बनाया था।