WTC फाइनल: कप्तान कोहली ने दो स्पिनर खिलाने के फैसले का किया बचाव, कही ये बात
साउथैम्पटन में खेले गए पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेटों से हरा दिया। इस खिताबी मुकाबले में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार परिस्थितियों में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के संयोजन के साथ मैदान में उतरी थी। जिसके बाद से भारतीय टीम प्रबंधन की योजनाओं पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद अपनी टीम का बचाव किया है।
अगर खेल बिना रुकावट के चलता रहता तो हम और रन बना सकते थे- कोहली
कोहली का मानना है कि बारिश के खलल के कारण भी भारतीय बल्लेबाजी प्रभावित हुई और टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लय बरकरार नहीं रख सकी। मैच खत्म होने के बाद कोहली ने कहा, "पहला दिन धुल गया, और जब खेल फिर से शुरू हुआ तो फिर से लय हासिल करना मुश्किल था। हमने पहले दिन केवल तीन विकेट गंवाए, लेकिन अगर खेल बिना रुकावट के चलता रहता तो हम और रन बना सकते थे।"
कप्तान कोहली ने किया दो स्पिनर खिलाने के फैसले का बचाव
कप्तान कोहली ने दो स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल करने के फैसले का बचाव करते हुए आगे कहा, "आपको ऐसी परिस्थितियों में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होती है। हम अलग-अलग परिस्थितियों में इस संयोजन के साथ सफल रहे हैं। हमने सोचा कि यह हमारा सबसे अच्छी प्लेइंग इलेवन थी और हमारे पास बल्लेबाजी गहराई थी। वहीं अगर कुछ देर ओर मैच चलता तो स्पिनर भी खेल में आ सकते थे।"
ऐसा रहा भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 15 ओवर्स में 28 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर्स में 17 रन देकर दो ही विकेट लिए। दूसरी पारी में अश्विन के अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सके थे। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में एक विकेट लिया। हालांकि, जडेजा दूसरी पारी में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे।
न्यूजीलैंड ने ऐसे जीता मैच
भारत ने पहली पारी में अजिंक्या रहाणे (49) की पारी की मदद से 217 रन बनाए थे। काइल जेमिसन ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए। डेवोन कोन्वे (54) ने सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं शमी ने चार विकेट लिए थे। दूसरी पारी में भारत ऋषभ पंत (41) की बदौलत केवल 170 रन बना सकी और न्यूजीलैंड ने विलियमसन (52*) और टेलर (47*) की पारियों से मैच जीत लिया।
2013 के बाद भारत ने गंवाया तीसरा ICC टूर्नामेंट फाइनल
2013 चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत ने तीसरी बार किसी ICC इवेंट का फाइनल गंवाया है। 2014 में उन्होंने टी-20 विश्व कप और 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल गंवाया था।