भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद में श्रीसंत, खेलना चाहते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत भले ही आखिरी बार 2011 में भारत के लिए खेले थे, लेकिन वह आज भी टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। स्पॉट-फिक्सिंग में आजीवन बैन से राहत पाने वाले श्रीसंत इस साल सितंबर के बाद से क्रिकेट खेलने योग्य हो जाएंगे। श्रीसंत का कहना है कि उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप बेहतरीन चीज लगती है और भारत के लिए इसे खेलना उनका लक्ष्य है।
टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए लगा दूंगा पूरी ताकत- श्रीसंत
भले ही भारतीय टीम में वापसी काफी मुश्किल है, लेकिन श्रीसंत हमेशा भारतीय टीम में वापसी की इच्छा जाहिर करते आए हैं। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "मुझे उम्मीद है कि किसी दिन मैं भारत के लिए खेलने योग्य हो जाउंगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुझे पसंद आती है और इसे खेलना मेरा लक्ष्य है। जिस भी चीज की जरूरत होगी मैं वह सब करूंगा और उम्मीद है कि भारतीय टीम में मेरी वापसी हो जाएगी।"
पिछले साल ही श्रीसंत को मिली थी राहत
2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा था जिसमें श्रीसंत भी शामिल थे। श्रीसंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सट्टेबाजों से पैसे लिए थे और अपनी रुमाल ने उन्हें संकेत दिया था। अदालत का दरवाजा खटखटाने पर श्रीसंत को पिछले साल अगस्त में राहत मिली थी जब जस्टिस डीके जैन ने उनके प्रतिबंध को सात साल का कर दिया था।
1-2 लोगों को छोड़कर बाकी साथियों ने बना ली थी दूरी- श्रीसंत
श्रीसंत ने खुलासा किया है प्रतिबंध लगने के बाद वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के अलावा उनके अन्य साथी खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बना ली थी। उन्होंने कहा, "सहवाग और लक्ष्मण भाई से मेरी बराबर बात होती थी, लेकिन अन्य लोगों ने मुझसे दूरी बना ली थी। मेरा मामला अदालत में था इसी वजह से मैंने भी किसी से संपर्क करने की कोशिश नहीं की।" श्रीसंत ने कहा कि अब ज़्यादतर लोगों से उनकी बात होने लगी है।
वापसी पर इस्तेमाल करूंगा हरभजन की कंपनी का बल्ला- श्रीसंत
श्रीसंत ने आगे कहा, "मैं हाल ही में एयरपोर्ट पर भज्जू पा से मिला था और मैंने उनसे कहा था कि क्रिकेट में अपनी वापसी के बाद मैं भज्जी स्पोर्ट्स द्वारा बनाया गया बल्ला इस्तेमाल करूंगा।"
दो विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं श्रीसंत
2005 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले श्रीसंत 2007 टी-20 विश्वकप और 2011 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 और 53 वनडे में 75 विकेट लिए हैं। 10 टी-20 में सात विकेट लेने वाले श्रीसंत ने 44 IPL मैचों में 40 विकेट भी लिए हैं। 2013 के बाद से श्रीसंत क्रिकेट नहीं खेल सके हैं और इस दौरान वह रियलिटी शो और राजनीति दोनों में दिखाई दिए हैं।