सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होने से रोचक हुई WTC फाइनल की रेस, जानिए भारत की स्थिति
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
प्रोटियाज ने सीरीज में व्हाइटवॉश की शर्मिंदगी से बचने के लिए अंतिम दिन शानदार बल्लेबाजी की।
इस ड्रॉ के साथ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस में बरकरार रखा है।
इधर, ऑस्ट्रेलिया को अपना स्थान पक्का करने के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक इंतजार करना होगा।
संभावना
ऑस्ट्रेलिया के लिए राह मुश्किल, भारत और श्रीलंका को फायदा
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के परिणाम ने भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका को नया जीवनदान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम अगर 3-1 या 3-0 के अंतर से सीरीज जीत लेता है तो उसे लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में खेलते हुए देखा जा सकता है।
घरेलू परिस्थितियों में भारत के प्रभुत्व को देखते हुए इस परिणाम की संभावना अधिक प्रतीत होती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को कम आंकना भी बड़ी भूल होगी।
परिस्थिति
भारत के हारने पर क्या होगी स्थिति?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहने पर भारत के फाइनल में जगह बनाने की संभावना को गहरा झटका लगेगा।
वैसे अगर भारत आगामी सीरीज 2-1 से हार जाए, तो भी वे WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है।
अगर वेस्टइंडीज टीम प्रोटियाज के खिलाफ अपने दो टेस्ट मैचों में से एक जीतता है या ड्रा करता है और न्यूजीलैंड, श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट जीतता है तो भी भारत फाइनल में पहुंच सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया WTC अंक तालिका में 75.56 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है। इस चरण में टीम ने 15 में से 10 टेस्ट जीते, एक हारा है और चार ड्रॉ रहे हैं।
कगांरू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रोटियाज की हार ने उसकी फाइनल की संभावनाओं को लगभग समाप्त कर दिया है।
चौथे स्थान पर काबिज प्रोटियाज (48.72) ने इस चरण में 13 में से छह जीते और छह हारे हैं। इसी तरह एक मैच ड्रॉ रहा है।
भारत और श्रीलंका
अंक तालिका में भारत और श्रीलंका की स्थिति
भारतीय टीम 58.93 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
इस चरण में भारत ने अब तक 14 मैच खेले हैं। इनमें से आठ में जीत मिली हैं और चार में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट टीम 53.33 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
टीम ने 10 में से पांच मैच जीते हैं और चार हारे हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है।
जानकारी
ये टीमें हो चुकी हैं WTC फाइनल की रेस से बाहर
WTC के वर्तमान चरण (2021-2023) के फाइनल की रेस से पांच टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं।इन टीमों में इंग्लैंड (46.97), वेस्टइंडीज (40.91), पाकिस्तान (38.01), न्यूजीलैंड (27.27) और बांग्लादेश (11.11) शामिल हैं।
सिडनी टेस्ट
ऐसे ड्रॉ रहा सिडनी टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 475/4 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की।
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए।इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया।
दूसरी पारी में मैच के पांचवें दिन खेल समाप्ति तक प्रोटियाज ने 106/2 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवा लिया। बारिश के कारण इस मैच का लगभग आधा खेल प्रभावित हुआ था।