ये विश्व कप विजेता खिलाड़ी बन चुके हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच
भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) के नए कोच गौतम गंभीर बनाए गए हैं। उनकी नियुक्ति का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने किया। गंभीर खिलाड़ी के रूप में साल 2007 का टी-20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप जीत चुके हैं। गंभीर भारत के 5वें विश्व विजेता खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के कोच बने हैं। ऐसे में आइए अन्य विश्व विजेता खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
संदीप पाटील
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संदीप पाटील को साल 1996 में कुछ समय के लिए टीम का कोच बनाया गया था। वह 1983 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे थे। 1983 के विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 8 मैच खेले थे और 30.85 की औसत से 216 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे। पाटील साल 2003 में केन्या क्रिकेट टीम के कोच भी रहे थे।
मदन लाल
पूर्व दिग्ग्ज तेज गेंदबाज मदन लाल, पाटिल के बाद 1997 तक भारतीय टीम के कोच थे। टीम ने इस दौरान 32 वनडे और 8 टेस्ट मैच खेले थे। 13 वनडे में टीम को जीत और 18 में हार मिली थी, वहीं टेस्ट क्रिकेट में 3 में जीत और 3 में हार मिली थी। 2 मुकाबले ड्रॉ थे। मदन 1983 के विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैच में 17 विकेट झटके थे।
कपिल देव
साल 1983 में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव 1999 से 2000 तक भारतीय टीम के कोच रहे। इस दौरान भारतीय टीम ने 10 टेस्ट खेले, 4 में टीम को हार और 4 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। भारतीय टीम सिर्फ 2 मैच जीत पाई थी। 43 वनडे में भारतीय टीम ने 21 जीते और 20 हारे थे। 1983 विश्व कप में कपिल ने 8 मैच में 303 रन बनाए थे और 12 विकेट भी लिए थे।
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री भी 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे। शास्त्री पहले 2014 से 2016 तक और उसके बात 2017 से 2021 तक टीम के कोच रहे थे। इस दौरान भारत ने 42 में से 24 टेस्ट जीते और केवल 13 में उन्हें हार मिली थी। भारत ने 79 में से 53 वनडे मैच जीते और केवल 23 में हारे। टी-20 क्रिकेट में भी भारत को 68 में से 46 मैचों में जीत मिली थी।
गौतम गंभीर
अब एक और विश्व विजेता खिलाड़ी भारतीय टीम का कोच बना है। गंभी 2027 तक टीम के कोच बने रहेंगे। इस दौरान भारतीय टीम 5 ICC ट्रॉफी खेलने वाली है। गंभीर ने साल 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में 122 गेंद में 97 रन की पारी खेली थी। फाइनल में टीम को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली थी। साल 2007 के टी-20 विश्व कप फाइनल में गंभीर ने 54 गेंद में 75 रन बनाए थे।