
विश्व कप क्वालीफायर्स: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे क्रिकेट में बनाए 400 रन
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया है। उन्होंने USA के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 408 रन बना दिए। वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका है, जब जिम्बाब्वे की टीम ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
जिम्बाब्वे के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन टीम के कप्तान सीन विलियम्स ने बनाए। उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 174 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
आइए आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जिम्बाब्वे की पारी पर एक नजर
मैच में USA ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी रही और 56 रन तक कोई विकेट नहीं गिरा।
इसके बाद विलियम्स और जॉयलॉर्ड गम्बी के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 गेंद में 160 रन की साझेदारी हुई।
सिकंदर रजा ने सिर्फ 27 गेंद में 48 रन और रयान बर्ल ने 16 गेंद में 47 रन जड़ दिए। इन्हीं पारियों के दम पर जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 408 रन बनाए।
एकमात्र
कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं कप्तान विलियम्स
इससे पहले जिम्बाब्वे का सर्वोच्च स्कोर 351/7 था, जो उन्होंने 2009 में केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ में बनाया था। 174 रनों की पारी खेलने वाले विलियम्स विश्व कप क्वालीफायर्स में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे। इसके बाद नीदरलैंड के विरुद्ध उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद अपने तीसरे मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 रन बनाए थे।
रन
सबसे ज्यादा बार भारत और दक्षिण अफ्रीका ने बनाए हैं 400 से रन
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6-6 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों में अब सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ही 400 या उससे ज्यादा रन वनडे क्रिकेट की एक पारी में नहीं बनाए हैं।
ये जिम्बाब्वे में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
रन
किसके खिलाफ बनाए भारत और दक्षिण अफ्रीका ने 400 रन?
दक्षिण अफ्रीका ने 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 रन बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 434 रनों का स्कोर बनाया था और दक्षिण अफ्रीका ने उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 बार और आयरलैंड, जिम्बाब्वे एवं भारत के खिलाफ 1-1 बार 400 रन बनाए हैं।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2 बार और दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बरमूडा और बांग्लादेश के खिलाफ 1-1 बार 400 रन बनाए हैं।