विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: आयरलैंड ने नेपाल को 2 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स में 7वें स्थान के लिए आयरलैंड क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इसे आयरलैंड ने 2 विकेट से जीत लिया। दोनों टीमें इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
नेपाल के लिए गुलशन झा (57) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके अलावा अर्जुन सऊद ने 48 रन की पारी खेली। उनके नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। आयरलैंड के लिए सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जवाब में आयरलैंड को शुरुआती झटके लगे। 118 रन तक टीम के 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद हैरी टैक्टर ने 62 रन की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवरों में गैरेथ डेलानी (16) और अडायर (18) ने आयरलैंड को जीत दिला दी।
गुलशन झा ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया
गुलशन ने पहला वनडे मुकाबला साल 2021 में खेला था। उन्होने अब तक 22 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 18 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 452 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है। उन्होंने 34.77 की औसत से रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 76.35 की रही है। उन्होंने 31 चौके और 20 छक्के लगाए हैं। गुलशन ने 22 वनडे मैच में 21 विकेट भी झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/28 का रहा है।
हैरी टैक्टर ने 11वां वनडे अर्धशतक लगाया
टैक्टर ने 59 गेंद का सामना किया और 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 105.08 की रही। यह टैक्टर के वनडे करियर का 11वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 4 शतक भी बनाए हैं। टैक्टर का वनडे करियर में औसत 50.43 का रहा है और उन्होंने 38 मैच में 1,513 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन है। उनकी स्ट्राइक रेट 84.10 की रही है।
नेपाल के लिए करण केसी ने झटके 4 विकेट
नेपाल के लिए करण केसी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके। उन्होंने 10 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 58 रन दिए। उनकी इकॉनमी 5.80 की रही। करण ने वनडे क्रिकेट में 3 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने 45 मैच में 69 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/33 का रहा है। उन्होंने पहला वनडे मैच नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अगस्त 2018 में खेला था।