विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: तेजा निदामानुरु ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड के तेजा निदामानुरु ने धमाकेदार शतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 68 गेंद में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया।
वह 76 गेंद में 111 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 146.05 की रही।उन्हें जेसन होल्डर ने पवेलियन की राह दिखाई।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
निदामानुरु की पारी और साझेदारी
निदामानुरु 4 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। इसके बाद उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स के साथ 90 गेंद में 143 रन की साझेदारी निभाई।
नीदरलैंड के इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रमक क्रिकेट खेली।
उन्होंने अब तक 16 वनडे मैच नीदरलैंड के लिए खेले हैं और 37.61 की औसत से 489 रन बनाए हैं।
वह 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनकी शानदार पारी के कारण ही टीम 350 से ज्यादा रन बना पाई।
टूर्नामेंट
शानदार फॉर्म में हैं निदामानुरु
निदामानुरु विश्व कप क्वालीफायर्स में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 57.33 की उम्दा औसत के साथ 172 रन बनाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 115.43 की रही है। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन है।
उन्होंने टूर्नामेंट में 16 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। निदामानुरु ने सिर्फ 149 गेंदों का सामना किया है। वह 4 मैचों में 1 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
भारत
भारत के रहने वाले हैं निदामानुरु
निदामानुरु का जन्म 22 अगस्त 1994 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। वह न्यूजीलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वह ऑकलैंड के लिए खेलते नजर आए थे।
उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ही वनडे करियर का डेब्यू किया था। निदामानुरु ने 31 मई, 2022 को अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था।
उन्हें नीदरलैंड का सबसे शानदार बल्लेबाज माना जा रहा है।
पारी
कैसी रहा मैच?
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड ने भी 9 विकेट खोकर इतने ही रन बनाए।
मैच सुपर ओवर में गया।
वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए और 30 रन दे दिए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 5 गेंद में सिर्फ 8 रन बना पाई और उसके 2 बल्लेबाज आउट हो गए। नीदरलैंड ने आसानी से मैच जीत लिया।