
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: श्रीलंका ने नीदरलैंड को 21 रन से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर सिक्स दौर के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 21 रन से हरा दिया।
श्रीलंका टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत है इससे पूर्व उसने पिछले 4 मुकाबले बड़े अंतर से जीते थे। नीदरलैंड टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार 3 जीत के बाद पहली हार है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 47.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे। टीम के लिए धनंजय डी सिल्वा ने सबसे अधिक 93 रन बनाए।
214 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नीदरलैंड टीम 40 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 67* रन बनाए। श्रीलंका की ओर से महेश तीक्षणा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
रिपोर्ट
नीदरलैंड ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विक्रमजीत सिंह के रूप में पहला विकेट 0 के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद 11 के स्कोर पर मैक्स ओडाउड (0) भी चलते बने।
इसके बाद बास डे लीडे और वेस्ली बारेसी ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 80 गेंदों में 77 रनों की साझेदारी निभाई।
निचले क्रम पर एडवर्ड्स ने अहम पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला।
रिपोर्ट
एडवर्ड्स ने जमाया वनडे करियर का 13वां अर्धशतक
कप्तान एडवर्ड्स ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए एक यादगार पारी खेली।
उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी मगर अहम साझेदारियां निभाते हुए टीम को अंत तक मैच में बरकरार रखा।
उन्होंने 98.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए। इस पारी में उनके 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे।
26 वर्षीय एडवर्ड्स के वनडे करियर का यह 13वां अर्धशतक रहा।
रिपोर्ट
बारेसी ने जमाया वनडे करियर का 7वां अर्धशतक
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बारेसी ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 104.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का भी निकला।
बारेसी ने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद संयम भरी पारी खेलते हुए काफी देर तक टीम को मैच में बनाए रखा। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उन्हें रनआउट होकर अपना विकेट गंवाना पड़ा।
रिपोर्ट
डी सिल्वा ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
श्रीलंका पारी में सबसे बड़ा आकर्षण डी सिल्वा की बल्लेबाजी ही रही। शुक्रवार को उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने करियर का पहला वनडे शतक जमाने से केवल 7 रन से चूक गए। यह उनके करियर का 10वां अर्धशतक रहा।
उन्होंने 83.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों में 93 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।