
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: कुसल मेंडिस ने UAE के खिलाफ बनाए 63 गेंदों में 78 रन
क्या है खबर?
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के तीसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कुसल मेंडिस ने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ 78 रनों की शानदार पारी खेली है।
यह उनके वनडे करियर का 22वां और UAE के खिलाफ पहला अर्धशतक है।
उनकी अर्धशतकीय पारी की मदद से श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355/6 का स्कोर बनाया है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मेंडिस की पारी
जब श्रीलंका ने 95 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था, मेंडिस बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और महज 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 गेंदों में 105 रन की साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेंडिस 63 गेंदों में 78 रन बनाकर 243 के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।
वनडे करियर
कैसा रहा मेंडिस का वनडे करियर?
विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 2016 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 99 वनडे मैचों में 31.46 की औसत से 2,832 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 85.19 की स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए हैं।
इस बीच वह 2 शतक और 22 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
अपने अब तक के वनडे करियर में उन्होंने 476 चौके और 41 छक्के लगाए हैं।
आंकड़े
इस साल अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं मेंडिस
मेंडिस 2023 में सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस साल कुल 21 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 48.15 की औसत से 963 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
इनमें से 536 रन टेस्ट प्रारूप में 89.33 की बेमिसाल औसत से आए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 35.16 की औसत से 211 रन बनाए।
इनके अलावा 216 रन उन्होंने 9 वनडे मैचों में बनाए हैं।
लेखा-जोखा
श्रीलंका ने खड़ा किया विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 355 रन का विशाल स्कोर बनाया है।
मेंडिस के अलावा श्रीलंकाई टीम से सदीरा समरविक्रमा (73), पथुम निसंका (57) और दिमुथ करुणारत्ने (52) ने अर्धशतकीय पारी खेली है।
UAE से अली नसीर ने अपने 10 ओवरों में 44 रन देते हुए 2 विकेट लिए हैं। उनके अलावा ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं।