विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: स्कॉटलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर्स के 19वें मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से 27 जून को होना है। श्रीलंका ने अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर ग्रुप-B में शीर्ष स्थान हासिल किया हुआ है। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड ने भी अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और वह तालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। ऐसे में एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकती है श्रीलंका
श्रीलंका टीम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। ऐसे में स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम ज्यादा बदलाव करने को नहीं देखेगी। टीम सभी विभागों बढ़िया प्रदर्शन कर रही है जिसका उसे फायदा मिल रहा है। वनिंदु हसरंगा तो कमाल की फॉर्म में हैं। संभावित एकादश: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट में अपने अब तक के खेल से सभी को प्रभावित किया है। पिछले मुकाबले में उसने ओमान क्रिकेट टीम को 76 रनों से हराया था। टीम सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में उन्होंने संघर्ष करते हुए मुकाबला जीता था। संभावित एकादश: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिनटोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोले।
श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे)
वनडे क्रिकेट में श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच अब तक कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है। श्रीलंका टीम ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत मई, 2019 में हुई थी तब श्रीलंका ने मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम (DRS) से 35 रनों से जीता था। हालांकि, उस समय की टीम और अभी की टीम में काफी बदलाव है। ऐसे में मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
श्रीलंका और स्कॉटलैंड की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। दिमुथ करुणारत्ने ने पिछले 6 वनडे मैचों में 82.00 की औसत से 328 रन बनाए हैं। पथुम निसांका ने पिछले 8 मैचों में 44.57 की औसत से 312 रन बनाए हैं। मार्क वॉट ने पिछले 10 मैच में 23 विकेट झटके हैं। वनिंदु हसरंगा के पिछले 9 मैच में 4.62 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: पथुम निसांका (कप्तान), रिची बेरिंग्टन, क्रिस्टोफर मैकब्राइड और दिमुथ करुणारत्ने। ऑलराउंडर्स: वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान), धनंजय डी सिल्वा और ब्रेंडन मैकमुलेन। गेंदबाज: लाहिरू कुमारा और मार्क वॉट। स्कॉटलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 27 जून (मंगलवार) को बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।