
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: दिमुथ करुणारत्ने ने लगाया 11वां अर्धशतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर-6 के 9वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिमुथ करुणारत्ने ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 83 रन की बेहतरीन पारी खेली।
वह अपने वनडे करियर के दूसरा शतक बनाने से चूक गए। उनकी पारी की मदद से श्रीलंकाई टीम ने जीत के लिए 244 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया।
आइए उनकी पारी और वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही करुणारत्ने की पारी
पारी की शुरुआत करने आए करुणारत्ने ने अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने शतक लगाने वाले पथुम निसंका (104) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 190 रन की बड़ी साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने अपने वनडे करियर के दूसरे शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 92 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे।
वह 204 रन के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
क्वालीफायर्स
अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं करुणारत्ने
विश्व कप क्वालीफायर्स में करुणारत्ने ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है।
उन्होंने इस प्रतियोगिता के अब तक 7 मैचों में 61.50 की औसत और 88.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 369 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।
करुणारत्ने इस प्रतियोगिता में फिलहाल तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में सीन विलियमस (600) और निसंका (394) हैं।
वनडे करियर
करुणारत्ने के वनडे करियर पर एक नजर
करुणारत्ने ने अपने करियर में 44 वनडे की 40 पारियों में 34.66 की औसत और 80.05 की स्ट्राइक रेट से 1,248 रन बनाए हैं। वह अब तक के करियर में 1 शतक और 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
उन्होंने 2011 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
वह वनडे टीम के नियमित सदस्य नहीं रह पाए हैं और यही कारण है कि इतने लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर के बीच उन्होंने सिर्फ 44 वनडे खेले हैं।
लेखा-जोखा
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज 48.1 ओवर में 243 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कैरेबियाई टीम के शीर्षक्रम ने निराश किया। ब्रैंडन किंग (10), शमरह ब्रूक्स (2), शाई होप (2) और निकोलस पूरन (14) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
मुश्किल घड़ी में कीसी कार्टी ने 87 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में श्रीलंका से निसंका (104) और करुणारत्ने (83) ने शानदार पारियां खेली और टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।