वनडे विश्व कप 2023: बुमराह और जडेजा 4 से कम की इकॉनमी से कर रहे गेंदबाजी
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयी अभियान जारी है। टूर्नामेंट में अब तक खेले 5 मैचों में भारत ने हार का मुंह नहीं देखा है।
भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसने अब तक हार का स्वाद नहीं चखा है। बाकि टीमों को कम से कम 1 हार मिली है।
टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा तो 4 से कम की इकॉनमी से गेंदबाजी कर रहे हैं।
प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने कस रखा शिकंजा
टूर्नामेंट में भारत ने अब तम पहले गेंदबाजी की है और किसी भी टीम को 300 का आंकड़ा नहीं छूने दिया।
कुछ टीमों को तो भारतीय गेंदबाजों ने 200 रन के अंदर ही समेट दिया।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय बल्लेबाजों ने कम लक्ष्य का आसानी से पीछा किया।
टूर्नामेंट में अब तक 54 गेंदाबाज ने कम से कम 100 गेंदें फेंकी हैं, लेकिन जडेजा ने 3.97 की और बुमराह ने 3.81 की इकॉनमी से रन दिए हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन
विश्व कप के पहले मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (199) से हुआ। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।
दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान (272) को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान (191) को 7 विकेट से, चौथे मैच में बांग्लादेश (256) को 7 विकेट से और 5वें मुकाबले में न्यूजीलैंड (273) को 4 विकेट से हराया।
भारतीय टीम अपने अगले मैच में 29 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से लखनऊ में भिड़ेगी।