LOADING...
इंग्लैंड के डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, विश्व कप के बाद नहीं खेलेंगे 
डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

इंग्लैंड के डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, विश्व कप के बाद नहीं खेलेंगे 

Nov 01, 2023
01:56 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की घोषणा की है। वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह सेमीफाइनल की रेस से भी लगभग बाहर है। विली ने खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया है। विली की उम्र अभी सिर्फ 33 साल की है और उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलना छोड़ दिया है।

बयान 

विली ने क्या कहा?

विली ने सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा, "मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए। मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। मैंने बहुत विचार करने के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा।"

समर्थन

मुझे गर्व है कि मैं इंग्लैंड के लिए खेला: डेविड विली

विली ने आगे लिखा, "मैंने बहुत गर्व के साथ इंग्लैंड की शर्ट पहनी है और अपने सीने पर लगे बैज के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया है। मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अविश्वसनीय टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं। मैंने अच्छे दोस्त बनाए हैं और मेरे साथ कुछ बहुत कठिन समय भी गुजरे हैं। मैं अपने पूरे परिवार का धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया है।"

Advertisement

विश्व कप

विश्व कप 2023 में कैसा रहा है विली का प्रदर्शन?

विली ने इस विश्व कप में पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने गेंदबाजी में 61 रन दिए थे और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद उन्हें श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मौका मिला। उस मैच में इस खिलाड़ी ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके और 14 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ विली ने 45 रन देकर 3 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 16 रन बनाए थे।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है विली का अंतरराष्ट्रीय करियर?

विली ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 69 पारियों में 30.34 की औसत से 94 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 का रहा है। उनकी इकॉनमी रेट 5.57 की रही है। विली ने 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23.13 की औसत से 51 विकेट भी झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/7 का रहा है।

जानकारी

बल्लेबाजी में विली के आंकड़े 

विली ने इंग्लैंड के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वनडे में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.12 की औसत से 627 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। टी-20 में उन्होंने 43 मैच में 226 रन बनाए हैं।

Advertisement