Page Loader
विश्व कप 2023: क्रिस गेल ने सेमीफाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा
क्रिस गेल ने खेले 5 विश्व कप (तस्वीर: एक्स/@ICC)

विश्व कप 2023: क्रिस गेल ने सेमीफाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा

Oct 20, 2023
07:59 pm

क्या है खबर?

भारत में इन दिनो वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने जहां अब तक सभी मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका को कोई जीत नसीब नहीं हुई। वेस्टइंडीज पहली बार वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया है। इस पर दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने निराशा जताई है और विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भी भविष्यवाणी की है।

बयान

भारत को मिलेगा फायदा 

न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में गेल ने कहा, "मुझे इस बात का दुख है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली बार क्वालिफाई नहीं कर पाई। मुझे उम्मीद है कि यह एक रोमांचक और दिलचस्प विश्व कप होगा। मुझे लगता है कि सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल लेकर आएंगी। मेरा मानना ​​है कि भारतीय क्रिकेट टीम, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अंतिम चार में पहुंचेंगी और मेजबान देश के रूप में भारत को फायदा मिलेगा।"

प्रदर्शन

गेल ने विश्व कप में बनाए 1,186 रन

गेल ने अपने करियर में 5 विश्व कप (2003, 2007, 2011, 2015, 2019) खेले। इस दौरान 35 मुकाबलों में उन्होंने 1,186 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 301 वनडे की 294 पारियों में 54 अर्धशतक और 25 शतक की बदौलत 10,480 रन बनाए। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 215 रन है। इसके अलावा उन्होंने 103 टेस्ट की 182 पारियों में 7,214 रन और 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 75 पारियों में 1,899 रन बनाए।