Page Loader
विश्व कप 2023: कौन है चमिका करुणारत्ने जिन्हें श्रीलंका क्रिकेट टीम में मिली जगह? 
चमिका करुणारत्ने को विश्व कप की टीम में जगह मिली है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

विश्व कप 2023: कौन है चमिका करुणारत्ने जिन्हें श्रीलंका क्रिकेट टीम में मिली जगह? 

Oct 15, 2023
11:10 am

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका चोटिल होने के कारण पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को टीम में मौका मिला है। चमिका गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपनी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। शनाका का टीम से बाहर होना एक बड़ा झटका है, लेकिन करुणारत्ने उनकी जगह अच्छी तरह से भर सकते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

चोट

कैसे लगी शनााका को चोट?

शनाका को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में जांघ में चोट लग गई थी। स्कैन से पता चला कि उन्हें कम से कम 3 सप्ताह के लिए खेल से बाहर रखा जाएगा। उनका प्रदर्शन भी हाल के दिनों में कुछ खास नहीं रहा है। वह बल्ले और गेंद से उतने प्रभावी नहीं रहे हैं। शनाका ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 12 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 28 रन दिए थे। उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिल पाया था।

खिलाड़ी

कैसा रहा है करुणारत्ने का वनडे करियर?

करुणारत्ने ने पहला वनडे मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक श्रीलंका के लिए 23 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 22 पारियों में 27.69 की औसत से 443 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 80.99 की रही है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा है। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है। गेंदबाजी में उन्होंने 23 मैच में 24 विकेट झटके हैं। उन्होंने 5.73 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।

लिस्ट-A

लिस्ट-A क्रिकेट में कैसा रहा है करुणारत्ने का प्रदर्शन?

लिस्ट-A क्रिकेट में करुणारत्ने ने 86 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.04 की औसत और 5.51 की इकॉनमी रेट से 104 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 86 मुकाबलों में 25.65 की औसत और 88.35 की स्ट्राइक रेट से 1,206 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक जड़े हैं।

एशिया कप

एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे करुणारत्ने 

साल 2022 में श्रीलंका ने एशिया कप अपने नाम किया था। करुणारत्ने इस टीम का हिस्सा थे। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके थे। बल्लेबाजी में भी इस खिलाड़ी ने 14 रन का योगदान दिया था। हालांकि, इसके बाद वह टीम में काफी अंदर बाहर होते रहते हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 31 मार्च, 2023 को खेला था।