
वनडे विश्व कप 2023: लगातार 2 हार पर शाहीन अफरीदी बोले- हम टूर्नामेंट में जीवित हैं
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगा।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को पाकिस्तान हर हाल में जीतना चाहेगी।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अब तक 4 में से 2 मैच जीते हैं। पिछले 2 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने बताया कि उनकी रणनीति क्या होने वाली है।
बयान
हम टूर्नामेंट में जीवित हैं- शाहीन
पिछले 2 मुकाबलों में हार पर शाहीन ने कहा, "नुकसान तो नुकसान होता है और हमें इसे स्वीकार करना होगा, लेकिन इससे सीखना टीम के लिए बेहतर होगा। ये 2 मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे, लेकिन हम टूर्नामेंट में अभी जीवित हैं। हम यहां विश्व कप जीतकर इतिहास बनाने आए हैं।"
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से और दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था।
बयान
अफगानिस्तान टीम खेल रही अच्छी क्रिकेट- शाहीन
शाहीन ने कहा, "विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, ऐसा हमने अब तक देखा है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अच्छी क्रिकेट खेल रही है और उसने हाल ही में इंग्लैंड को हराया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें उनके खिलाफ सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाना होगा। उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं, लेकिन खुदा का शुक्र है कि हमारी बल्लेबाजी इकाई भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।"