विश्व कप 2023: भारत के खिलाफ मैच से बाहर हुए शाकिब अल हसन, जानिए कारण
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से हो रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नजमुल हुसैन शांतो टीम की कमान संभाल रहे हैं। शांतो ने टॉस के दौरान बताया कि शाकिब अभी चोटिल हैं और उन्हें आराम दिया गया है।
शांतों ने क्या दिया बयान?
कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे शांतो ने कहा, "मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम बल्लेबाजी करना चाहेंगे। ताजा विकेट लग रहा है। अगर हम अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा।" उन्होंने कहा, "शाकिब चोटिल हैं और नसुम अहमद को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। भारत के खिलाफ हमारी कुछ बेहतरीन यादें हैं। उम्मीद है हम अपनी फॉर्म जारी रखेंगे। मुझे उम्मीद है कि यह एक बेहतरीन मैच होगा।"
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए थे चोटिल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में शाकिब रन लेने के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि, उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी। मुकाबले के बाद वह प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी नहीं आए थे और अभ्यास में भी हिस्सा नहीं लिया था। बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने शाकिब की चोट पर अपडेट दिया था। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि अगर वह खेलने के लिए तैयार नहीं हैं तो हम जोखिम नहीं लेंगे।