विश्व कप 2023: राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी
वनडे विश्व कप 2023 का इंतजार खत्म होने वाला है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा।पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना नीदरलैंड क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए पूरा स्टेडियम तैयार है। ऐसे में आइए इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसा रहा है राजीव गांधी स्टेडियम का इतिहास?
हैदराबाद के इस मैदान का निर्माण साल 2004 में हुआ था। यहां 55,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। पहला वनडे भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच साल 2005 में खेला गया था। यहां अब तक 7 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। यहां 5 टी-20 मुकाबले भी खेले गए हैं।
कैसी होगी राजीव गांधी स्टेडियम की पिच?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आती है। गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं होती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके। टॉस जीतने के बाद टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत बेहतर है।
राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
इस मैदान पर शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी। मोहम्मद सिराज ने यहां गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन आंकड़े (4/46) दर्ज किए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 350/4 बनाया है। सबसे छोटा स्कोर इंग्लैंड टीम के नाम है। वह भारत के खिलाफ 174 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 288 रन है।
विश्व कप के 3 मुकाबले खेले जाने हैं
राजीव गांधी स्टेडियम में विश्व कप के 3 मुकाबले खेले जाने हैं। नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान- 06 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड- 09 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे पाकिस्तान बनाम श्रीलंका-10 अक्टूबर दोपहर 02:00 बजे इस मैदान की बाउंड्री भारत के अन्य क्रिकेट मैदानों से थोड़ी छोटी है। हैदराबाद के मैदान की सीधी बाउंड्री की लंबाई 69-71 मीटर हैं, जबकि वर्गाकार बाउंड्री की लंबाई 66-69 मीटर हैं। विकेट के पीछे की सीमाएं लगभग 55-58 मीटर के आसपास हैं।