विश्व कप 2023: पाकिस्तान के दो मुकाबले पुनर्निर्धारित करने पर सहमत हुआ PCB
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान से जुड़े दो मैचों को पुनर्निर्धारित करने पर अपनी सहमति दे दी है।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाला मैच अब 10 अक्टूबर को उसी मैदान पर होगा।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना वाला मुकाबला नवरात्रि के चलते 14 अक्टूबर को पुनर्निर्धारित होने की संभावना है।
बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
PCB ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जवाब देते हुए पुष्टि की कि उन्हें शेड्यूल समायोजनों पर कोई आपत्ति नहीं है।
BCCI, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अधिकारियों के सहयोग से इन परिवर्तनों को समायोजित कर संशोधित शेड्यूल जारी करेगा।
विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान का वर्तमान कार्यक्रम
6 अक्टूबर- बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
12 अक्टूबर- बनाम श्रीलंका, हैदराबाद
15 अक्टूबर- बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर- बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर- बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
जानकारी
पाकिस्तान के अन्य मैचों का मौजूदा शेड्यूल
पाकिस्तान की टीम 27 अक्टूबर को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका, 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश, 4 नवंबर को बेंगलुरू में न्यूजीलैंड और 12 नवंबर को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने उतरेगी।