विश्व कप 2023: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी
वनडे विश्व कप 2023 का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच पिछले विश्व कप की विजेता और उपविजेता रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच होगा। इस महामुकाबले के लिए पूरा स्टेडियम तैयार है। ऐसे में आइए इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
पहले यह स्टेडियम 'मोटेरा स्टेडियम' के नाम से जाना जाता था। साल 1983 में इसका निर्माण हुआ था और 2006 में इसे पुनर्निमित किया गया। साल 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इसका नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया था। यह दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट स्टेडियम भी है। इसके निर्माण में लगभग 10 करोड़ डॉलर (लगभग 800 करोड़ रुपये) की लागत आई थी। इस स्टेडियम में 1,30,000 से अधिक दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं।
स्टेडियम में खेले जा चुके हैं 26 वनडे मैच
इस स्टेडियम में अब तक 26 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 12 मैच में जीत मिली है। टॉस जीतने वाली टीम को 15 मैच में जीत मिली है और हारने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने (365/2) बनाया है। सबसे छोटा स्कोर (85) जिम्बाब्वे के नाम है।
कैसी रहती है अहमदाबाद की पिच?
इस मैदान पर 2 तरह की पिचें हैं। एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की। काली मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल प्राप्त करने में मदद करती है। दूसरी तरफ लाल मिट्टी की पिचें आमतौर पर स्पिनरों और मध्यम गति के गेंदबाजों की मदद करती हैं, इस पिच पर खूब रन भी बनते हैं। अहमदाबाद में क्यूरेटर विश्व कप में लाल मिट्टी की पिच का उपयोग करते नजर आ सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस मैदान की सीमाएं भारत के किसी भी अन्य क्रिकेट मैदान से थोड़ी बड़ी हैं। अहमदाबाद के मैदान की कवर्स, एक्स्ट्रा कवर्स, डीप मिड-विकेट एरिया की बाउंड्री 75-80 मीटर हैं। स्क्वायर लेग और डीप पॉइंट बाउंड्री पिच से 67 से 74 मीटर दूरी पर है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का शेड्यूल
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड- 5 अक्टूबर दोपहर 02: 00 बजे भारत बनाम पाकिस्तान- 14 अक्टूबर दोपहर 02: 00 बजे इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 4 नवंबर दोपहर 02: 00 बजे अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका- 10 नवंबर दोपहर 02: 00 बजे वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल- 19 नवंबर दोपहर 02: 00 बजे स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना शानदार है कि अगर मैदान पर 8 सेंटीमीटर तक बारिश होती है तो 30 मिनट के भीतर ग्राउंड्समैन मैदान सुखा देते हैं।