
विश्व कप 2023: अफगानिस्तान की ओर से 150 वनडे खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने मोहम्मद नबी
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम की भिड़ंत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हो रही है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला अफगानी ऑलराउंडर रहमत शाह और मोहम्मद नबी के लिए खास है।
यह नबी के करियर का 150वां वनडे और शाह के करियर का 100वां वनडे है।
नबी अफगानिस्तान की ओर से 150 वनडे खेलने वाले पहले और शाह 100 वनडे खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर बने।
प्रदर्शन
वनडे में नबी का प्रदर्शन
19 अप्रैल 2009 को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले नबी ने अब तक 149 वनडे खेले थे।
इस दौरान 133 पारियों में उन्होंने 26.93 की औसत और 85.93 की स्ट्राइक रेट से 3,178 रन बनाए थे। इस प्रारूप में उन्होंने 16 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन है।
इसके अलावा, उन्होंने वनडे की 144 पारियों में 154 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
प्रदर्शन
वनडे में शाह का प्रदर्शन
शाह ने 6 मार्च, 2013 को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह 99 वनडे की 95 पारियों में 3,303 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 35.90 की और स्ट्राइक रेट 70.66 की रही है।
वनडे में उन्होंने 23 अर्धशतक के साथ ही 5 शतक भी जड़े हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 114 रन है। साथ ही शाह ने 28 वनडे पारियों में 15 विकेट भी झटके हैं।
ट्विटर पोस्ट
150वां वनडे खेल रहे नबी
𝟏𝟓𝟎 𝐎𝐃𝐈𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭!🚩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 15, 2023
Congratulations to @MohammadNabi007, 🇦🇫's Cricketing Sensation, for playing his 150th ODI match. He is the 1st Afghan player to achieve this feat and to pick 150 wickets & score over 3k runs in the format. 👏
Go well, Nabi! 🤩 pic.twitter.com/0hNSM9ajOm