विश्व कप 2023: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे के दिलचस्प आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अब अपना अगला मुकाबला 17 अक्टूबर को बांग्लादेश टीम के खिलाफ खेलेगी। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। बांग्लादेश इस विश्व कप में 1 मैच जीत चुकी है और उसे 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में आइए इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
स्टेडियम के इतिहास पर एक नजर
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की स्थापना साल 2011 में हुई थी। इसे सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच साल 2012 में खेला गया था। यह मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। वनडे क्रिकेट में यहां सबसे पहला मैच 13 अक्टूबर, 2013 को खेला गया था। पुणे वॉरियर्स इंडिया जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला करती थी तो यह उनका घरेलू मैदान था।
वनडे क्रिकेट के आंकड़े
पुणे में अब तक 7 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 मैच में जीत मिली है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। टॉस जीतने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं और हारने वाली टीम को 4 मैच में जीत मिली है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर जॉनी बेयरस्टो (124) ने बनाया है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड (4/35) जसप्रीत बुमराह के नाम है।
इस टीम ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीन ने बनाया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे। सबसे छोटा स्कोर भी भारतीय टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पूरी टीम 232 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
कैसी होगी महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच?
पुणे की पिच बल्लेबाजों के को काफी रास आती है। यहां पहले ओवर से ही बड़े-बड़े शॉट आसानी से लग सकते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है और वह खतरनाक साबित हो सकते हैं। तेज गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर ज्यादा स्विंग नहीं मिलती है। उन्हें यहां सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी गति में बदलाव करते रहना होगा।
वनडे क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश के आंकड़े
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 31 में जीत दर्ज की है और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके आलवा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।