विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में दर्ज हैं ये अहम रिकॉर्ड्स, आप भी जानिए
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। भारत की एकमात्र ऐसी टीम है जो अब तक वर्तमान टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। टीम की इस अभूतपूर्व सफलता में एक बड़ा योगदान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रहा है। कोहली इस समय अलग ही लय में नजर आ रहे हैं और रिकॉर्ड्स का अंबार लगाते जा रहे हैं। आइए उनके प्रमुख रिकॉर्ड्स जानते हैं।
वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली वनडे में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। बुधवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां शतक जमाया। ऐसा कर उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके नाम 49 शतक दर्ज हैं। इन दोनों के बाद सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (31), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (28) और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (27) हैं।
वनडे में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक 291 वनडे मैचों में 58.69 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 13,794 रन बना चुके हैं। इस सूची में पहले नंबर पर तेंदुलकर हैं जिन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर श्रीलंका पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं। उन्होंने 404 मैचों में 41.98 की औसत से 14,234 रन बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक रन और दूसरे सर्वाधिक शतक कोहली के
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह अब तक 517 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 54.36 की औसत और 79.40 की स्ट्राइक रेट से 26,478 रन बना चुके हैं। उनसे आगे इस सूची में तेंदुलकर (34,357 रन, 664 मैच), संगाकारा (28,016 रन, 594 मैच) और पोंटिंग (27,483 रन, 560 मैच) हैं। अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में कोहली (80) दूसरे नंबर पर हैं। इस सूची में तेंदुलकर (100) पहले नंबर पर हैं।
कोहली ने बनाए एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन
कोहली (711) वनडे विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर तेंदुलकर (673, 2003) हैं। इन दोनों के बाद सूची में मैथ्यू हेडन (659, 2007) और रोहित (648, 2019) हैं।
वनडे विश्व कप इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली
कोहली वनडे विश्व कप के इतिहास में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक 36 मैचों में 60.03 की औसत और 88.28 की स्ट्राइक रेट से 1,741 रन बना चुके हैं। इस सूची में उनसे आगे तेंदुलकर (2,278 रन, 45 मैच, 56.95 औसत) और पोंटिंग (1,743 रन, 46 मैच, 45.86 औसत) ही हैं। कोहली (5) वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर रोहित (7) हैं।
एक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक 50+ की पारी खेलने का रिकॉर्ड
कोहली (8) एक वनडे विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके बाद सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (दोनों 7-7) हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बार 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली ने अपने करियर में अब तक 8 बार (2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2023) एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 7 बार (1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003, 2007) यह कारनामा किया था। इसके अलावा सौरव गांगुली, पोंटिंग, संगाकारा ने 6-6 बार और रोहित ने 5 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से ज्यादा रन बनाए।
ICC टूर्नामेंट में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड भी कोहली ने जीते
कोहली (12) ICC टूर्नामेंट्स में सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीतने वाले क्रिकेटर हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (11) हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तेंदुलकर, रोहित, शेन वॉटसन और महेला जयवर्धने (10-10) हैं। इसके बाद इस प्रतिष्ठित सूची में चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह, एबी डिवलियर्स और सनथ जयसूर्या (9-9) का कब्जा है।
कोहली के नाम दर्ज खास रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 शतक जमाए हैं। कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप (तेंदुलकर) से सर्वाधिक 20 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली विश्व क्रिकेट में लगातार 3 कैलेंडर वर्षों में 2,500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। ऐसा उन्होंने 2016, 2017 से 2018 के दौरान किया था।
कोहली ने ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम
कोहली (117) भारत की ओर से वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कोहली ICC के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे अधिक रन (800) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इतना ही नहीं कोहली जीते हुए मैचों में 10,000 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। कोहली वनडे विश्व कप में बतौर गैर सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक शतक (5) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।