वनडे विश्व कप: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें सभी मैच में जीत मिली है। श्रीलंका की टीम इस विश्व कप में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है। उनके लिए यह मैच काफी अहम है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। श्रीलंका की टीम ने प्लेइंग इलेवन में 1 बदलाव किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े
भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर 25 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां 13 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 12 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (438/4, खिलाफ भारत, 2015) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर बांग्लादेश (115, खिलाफ भारत, 1998) के नाम दर्ज है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। यहां की सीमा रेखा अन्य स्टेडियम के मुकाबले थोड़ी छोटी है। दूसरी ओर एक गेंदबाज के दृष्टिकोण से पिच स्पिनरों को कुछ हद तक सहायता प्रदान करती है, लेकिन ज्यादा उम्मीद रखना बेमानी होगी। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में मदद मिलती है, ऐसे में वह जल्दी विकेट लेना चाहेंगे। वनडे क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है।
कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?
गुरुवार 2 नवंबर को मुंबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान पूरी तरह से धूप खिली रहेगी। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का आराम से आनंद ले सकते हैं। दोपहर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक और रात में 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। यहां उमस 42 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। हवा 13 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की उम्मीद है। ऐसे में एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।
भारत बनाम श्रीलंका मैच के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 167 मैच खेले गए हैं। 98 मैच में भारत को जीत मिली है और 57 मुकाबले श्रीलंका ने जीते हैं। 11 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है और 1 मैच टाई रहा है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मैच श्रीलंका ने जीते हैं और 4 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।