वनडे विश्व कप 2023: अगले मैच में क्या होगा भारत का संयोजन? द्रविड़ ने किया खुलासा
वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। ऐसे में कोच राहुल द्रविड ने बताया है कि अगले मैच में भारतीय टीम किस संयोजन के साथ मैदान पर होगी।
5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती भारतीय टीम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने संकेत दिया कि हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। पिछले 3 मैच में भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ उतरी है। उन्होंने कहा, "हमने उस चुनौती का वास्तव में अच्छी तरह से जवाब दिया है। इन मैचों में शायद हमारे पास छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं होगा, लेकिन टीम और खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया वास्तव में अच्छी रही है। मुझे लगता है कि हमने इसके बिना भी काफी मैच खेले हैं।"
निचले क्रम की ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ी- द्रविड
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि केवल एक ही मैच है जहां हमें शायद 8वें और 9वें नंबर की आवश्यकता महसूस हुई है। द्रविड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें अपने 8, 9, 10, 11 पर भरोसा रखना होगा। मुझे लगता है कि वे बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि बल्लेबाजों को इसके बारे में सोचने या चिंता करने की जरूरत है।"
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। पहले मैच में रोहित शर्मा की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 और 7वें मैच में श्रीलंका को 302 रन से पटखनी दी।