वनडे विश्व कप 2023: सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए होगा रिजर्व-डे, ICC ने की पुष्टि
वनडे विश्व कप 2023 में अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। पहला सेमीफाइनल भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इन मैचों के लिए रिजर्व-डे की घोषणा कर दी है।
रिजर्व-डे पर भी हुई बारिश तो क्या होगा?
सेमीफाइनल या फाइनल मैच मौसम के व्यवधान के कारण अगर एक दिन में पूरा नहीं होता है तो इसे अगले दिन रिजर्व-डे में उसी जगह से दोबारा खेला जाएगा, जहां यह एक दिन पहले रोका गया था। अगर रिजर्व-डे पर भी सेमीफाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो अंक तालिका में ऊपर रही टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल मैच में अगर रिजर्व-डे में नतीजा नहीं निकला तो ट्रॉफी शेयर की जाएगी।
मैच टाई हुआ तो क्या होगा?
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला अगर टाई हो जाता है तो सुपर ओवर का प्रावधान है। अगर सुपर ओवर भी टाई रहा तो एक और सुपर ओवर होगा। इसका सिलसिला तब तक चलता रहेगा, जब तक विजेता मिल नहीं जाता। इस विश्व कप में एक भी लीग मैच बारिश के चलते नहीं धुला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच में बारिश हुई थी, लेकिन इसमें डकवर्थ-लुईस नियम (DRS) के तहत फैसला आया थ।
लीग स्टेज खत्म होने के बाद शीर्ष-4 टीमें
लीग स्टेज खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 9 जीत और 18 अंकों (+2.570) के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रहा। दक्षिण अफ्रीका ने 9 में से 7 मैच जीते (+1.261) और उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 7 ही जीत (+0.841) के साथ तीसरे स्थान पर रही। न्यूजीलैंड ने 10 अंको के साथ चौथी टीम (+0.743) के रूप में क्वालिफाई किया।
सेमीफाइनल मुकाबलों में इन्हें बनाया गया है अंपायर
पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर होंगे। इसके अलावा तीसरे अंपायर जोएल विल्सन और चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक होंगे। दूसरे सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन होंगे। तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी और चौथे अंपायर माइकल गफ होंगे। फाइनल मुकाबलों के लिए अभी अंपायर की घोषणा नहीं की गई है। भारतीय टीम इस विश्व कप में एकमात्र ऐसी टीम है, जिन्होंने एक भी मैच नहीं हारे हैं।