विश्व कप 2023: बाबर आजम ने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक लगाया, बनाए ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 के मुकाबले में बाबर आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। चेन्नई की स्पिन हो रही पिच पर उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनरों के खिलाफ काफी साहसिक पारी खेली। इस विश्व कप में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। बाबर 26 रन और बना लेते तो वनडे करियर में अपना 20वां शतक पूरा कर लेते। पाकिस्तानी कप्तान नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए। आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
कैसी रही बाबर की पारी और साझेदारी?
56 रन पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, इसके बाद बाबर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 92 गेंद का सामना किया और 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 80.43 की रही। बाबर ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने सऊद शकील के साथ 57 गेंद में 43 रन जोड़े और शादाब खान के साथ 47 गेंद पर 43 रन जोड़े।
5,500 रन बनाने वाले 12वें पाकिस्तान खिलाड़ी बने
बाबर अपनी इस शानदार पारी के दौरान 5,500 से अधिक वनडे रन बनाने वाले 12वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इंजमान उल हक (11,701), मोहम्मद यूसुफ (9,554), सईद अनवर (8,824), शाहिद अफरीदी (8,027), शोएब मलिक (7,534), जावेद मियांदाद (7,381), यूनिस खान (7,249), सलीम मलिक (7,170), मोहम्मद हफीज (6,614), इजाज अहमद (6,564) और रमीज राजा (5,841) हैं। बाबर इस मैच से पहले खराब फॉर्म में थे और उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी।
अफगानिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बाबर ने पहला मैच साल 2018 में खेला था। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं। इसकी 6 पारियों में इस खिलाड़ी ने 49.66 की औसत से 298 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 76.02 की रही है। बाबर ने इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है। बाबर अफगानिस्तान के खिलाफ 1 बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं।
बाबर के वनडे करियर पर एक नजर
बाबर ने पहला वनडे साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 113 वनडे खेले हैं। इसकी 110 पारियों में 56.79 की औसत से 5,566 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 88.82 की रही है। 158 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 19 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर वनडे में 12 बार नाबाद भी रहे हैं। अगर बाबर शतक लगा लेते तो पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाते।