महिला टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने भारत को दिया 150 रन का लक्ष्य, मारूफ का अर्धशतक
महिला टी-20 विश्व कप के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/4 का स्कोर बनाया है। केप टाउन में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने सर्वाधिक 68* रन बनाए। उनके अलावा आयशा नसीम ने 43* रनों का उपयोगी योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत की ओर से राधा यादव (2/21) सबसे सफल गेंदबाजी रही। आइए पाकिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान ने की सधी हुई शुरुआत
पाकिस्तान को 10 रन के टीम स्कोर पर जावेरिया खान के रूप में पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जावेरिया 8 रन बनाकर स्पिनर दीप्ति शर्मा का शिकार बनी। इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ और विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली ने संभलकर बल्लेबाजी की। नई गेंद से गेंदबाजी करने आई भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज रक्षात्मक शैली के साथ खेलते हुए नजर आए। शुरुआती छह ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 39 रन पर एक विकेट था।
पाकिस्तान का शीर्षक्रम लड़खड़ाया
पॉवरप्ले के ठीक बाद पाकिस्तान के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते 68 के स्कोर तक उन्होंने अपने 4 विकेट खो दिए। इस बीच मुनीबा (12) और सिदरा अमीन (11) बड़ी पारी नहीं खेल सकी। वहीं अनुभवी निदा डार तो अपना खाता भी नहीं खोल सकी। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में विकेट लेने के साथ-साथ रनों पर भी लगाम लगाने में सफलता हासिल की।
बिस्माह मारूफ और आयशा नसीम ने की उपयोगी साझेदारी
मुश्किल परिस्थितियों में घिरी पाकिस्तानी टीम को आयशा नसीम ने अपनी आक्रामक पारी की मदद से उबारा। उन्होंने रेणुका के ओवर में खूब रन बटोरे। आयशा ने कप्तान मारूफ के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचा दिया। नसीम ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।
मारूफ ने खेली कप्तानी पारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आई मारूफ ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां अर्धशतक 45 गेंदों में पूरा किया। इस बीच उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2,600 रनों का आंकड़ा भी पार किया है। उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रनों के मामले में शार्लेट एडवर्ड्स (2,605) को पीछे छोड़ दिया है। वह इस प्रारूप में विश्व की आठवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।